अर्जुन रौतेला संवादाता आगरा। आज 06 दिसम्बर को समाजवादी पार्टी फतेहाबाद रोड आगरा कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष श्रीकृष्ण वर्मा एवम महानगर अध्यक्ष चौधरी वासिद निसार की अध्यक्षता में भारतीय संविधान के शिल्पकार, सामाजिक न्याय के अग्रदूत ‘भारत रत्न’ बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस पर, भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं कार्यकर्ताओं ने उनके जीवन सैली पर अपने अपने विचार व्यक्त किए।
समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष श्रीकृष्ण वर्मा जी ने कहा ‘पूज्य बाबासाहेब भारतीय संविधान के शिल्पकार होने के साथ-साथ सामाजिक समरसता के अमर पुरोधा थे, जिन्होंने शोषितों और वंचितों के कल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया.6दिसंबर 1956 यानी आज ही के दिन भारत मां के इस महान सपूत ने अंतिम सांस ली थी। उन्हें बाबा साहेब आंबेडर के नाम से भी जाना जाता है। डॉक्टर आंबेडकर की याद में उनकी पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाई जाती है। श्रीकृष्ण वर्मा ने बताया की डॉ भीमराव अंबेडकर सिर्फ संविधान के निर्माता नहीं थे, बल्कि वह सामाजिक उत्थान अर्थशास्त्री, गरीबों के मसीहा व नारी उत्थान के अग्रदूत भी रहे।
महानगर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार ने संविधान निर्माता के जीवन पर प्रकाश डालते हुए अपने संबोधन में कहा कि डॉ.अंबेडकर ने अपना जीवन वंचित लोगों की मदद करने और जाति के आधार पर पूर्वाग्रह का मुकाबला करने के लिए समर्पित कर दिया। एक विद्वान,मानवाधिकार कार्यकर्ता और समाज सुधारक के रूप में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम का संचालन जिला एवं महानगर महासचिव सुरेंद्र चौधरी, हरिमोहन राजपूत लोधी ने किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे वीरेन्द्र सिंह चौहान, नितिन कोहली, श्याम भोजवानी, इंजी. तेजवीर सिंह बघेल, राजेश शर्मा, पवन प्रजापति, राहुल चौधरी, संदीप यादव, बलविंदर जाटव, सोमेश गुप्ता, गुड्डी देवी जाटव, रमेश यादव, संतोष पाल, रामसेवक प्रधान, शिवपाल यादव, सुलेखा श्रीवास्तव, आशीष शर्मा, बलवंत यादव, महावीर सिंह, देवेंद्र राजपूत आदि लोग मौजूद रहे।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
रंग लाती है हिना पत्थर से पिस जाने के बाद।
सुर्ख रूह होता है इंसान ठोकरें खाने के बाद।।
मेहंदी का रंग प्राप्त करने के लिए उसको पत्थर पर पिसा जाता है, तब लोग उसकी तरफ आकर्षित होते हैं, ठीक उसी तरह मनुष्य जो जितना “दर्द अथवा कठिन कर्म” करता है, लोग उसी की तरफ आकर्षित होते हैं।