
आगरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त व माल बरामद
आगरा के थाना खन्दौली पुलिस द्वारा चोरी के घटना कारित करने वाले एक अभियुक्त चुराई गई संपत्ति के साथ किया गया गिरफ्तार ।
दिनांक 04.11.24 को थाना खन्दौली आगरा पर वादी श्री सूरज पुत्र गोपालदास नि0 सुर्दशन धाम कालोनी नंदलालपुर थाना खन्दौली कमिश्नरेट आगरा द्वारा अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वादी के घर से कैश व जेवरात चोरी कर लेने के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हुई थी जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 376/24 धारा 305ए बीएनएस पंजीकृत किया गया था ,दि0 02.12.2024 को थाना हाजा पर वादी श्री अवनीश कुमार पुत्र मान सिंह नि0 44/2 वन सिंटी नंदलालपुर थाना खँदौली आगरा द्वारा अज्ञात व्यक्तियो द्वारा वादी के घर से कुछ जेवरात चोरी कर लेने के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हुई थी जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 392/24 धारा 305 ए बीएनएस पंजीकृत किया गया तथा दि0 12.12.2024 को थाना हाजा पर वादी श्री परशुराम पुत्र वेदारीसिंह नि0 राधिका रेजीडेन्सी नाई की सराय थाना खँदौली आगरा द्वारा थाना हाजा पर अज्ञात चोरो द्वारा वादी के घर से कुछ जेवरात चोरी कर लेने के संबंध में सूचना दी । जिसके आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 406/24 धारा 305 ए बीएनएस बनाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया l व दिनांक 26.8.24 को वादी श्री सतेन्द्र चाहर पुत्र सुरेन्द्र नि0 भगा सोनिगा कागारौल जिला आगरा हाल पता ग्रीन आगरा के पास पीलीपोखर थाना खन्दौली आगरा द्वारा थाना हाजा पर अज्ञात चोरो द्वारा वादी के घर से कुछ जेवरात चोरी कर लेने के संबंध में सूचना दी । जिसके आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 311/24 धारा 305 ए बीएनएस बनाम अज्ञात पीजीकृत किया गया।
उक्त के क्रम में उक्त घटना का अनावरण कर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व चुराई गयी संपत्ति की बरामदगी हेतु श्रीमान पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट आगरा के निर्देशन में, पुलिस उपायुक्त ग्रामीण पश्चिमी के नेतृत्व में, सहायक पुलिस आयुक्त एत्मादपुर आगरा के सफल पर्यवेक्षण में टीमें गठित कर आवश्यक दिशानिर्देश दिये गये थे ।
इसी क्रम में थाना खन्दौली पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक 25.12.2024 को मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त मे चुराई गयी एक अदद हार पीली धातु, 07 अंगूठी पीली धातु, एक जोडी कानों के झुमके पीली धातु, एक माँग टीका पीली धातु, एक चैन पीली धातु, दो जोडी पाजेब सफेद धातु, 20000/- रूपये नगद अभियुक्त भोला उर्फ रवि पुत्र रामबाबू नि0 पीली पोखर थाना खन्दौली आगरा उम्र करीब 46 वर्ष के कब्जे से बरामद किया गया । अभियुक्त को मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
अभियुक्त भोला उर्फ रवि पुत्र रामबाबू नि0 पीली पोखर थाना खन्दौली आगरा उम्र करीब 46 वर्ष
बरामदगी का विवरण
एक अदद हार पीली धातु
07 अंगूठी पीली धातु
एक जोडी कानों के झुमके पीली धातु
एक माँग टीका पीली धातु
एक चैन पीली धातु
6.दो जोडी पाजेब सफेद धातु
7.20000/- रूपये नगद
अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास –
1. अभियुक्त भोला उर्फ रवि पुत्र रामबाबू नि0 पीली पोखर थाना खन्दौली आगरा उम्र करीब 46 वर्ष
1. मु0अ0सं0 376/24 धारा 305 ए बीएनएस थाना खँदौली आगरा
2. मु0अ0सं0 392/24 धारा 305 ए बीएनएस थाना खँदौली आगरा
3. मु0अ0सं0 406/24 धारा 305 ए बीएनएस थाना खँदौली आगरा
4.मु0अ0स0-311/24 धारा 305ए/317(2)/331(4) बी0एन0एस थाना खन्दौली कमि0
पुलिस टीम का विवरण-
1.प्रभारी निरीक्षक श्री राकेश कुमार थाना खंदौली कमिश्नरेट आगरा ।
2. उ0नि0 श्री कपिल तौमर
3. उ0नि0प्र0 गौरव सिंह
4.है0का0 104 राजकुमार
5. उ0नि0 श्री अनिल कुमार

Updated Video