
अर्जुन रौतेला संवादाता। यदि व्यक्ति का व्यक्तित्व अच्छा हो तो उसको चाहने वालों की संख्या दिन दोगुनी रात चौगुनी बढ़ती है, ऐसी ही एक शख्शियत हैं जनपद अलीगढ़ की समाजवादी पार्टी की जिला अध्यक्ष लक्ष्मी धनगर जिन्होंने काफी संघर्षों से सामना करने के बाद जनमानस के हृदय में अपनी अलग छवि बनाई है, जिसका परिणाम आज उनके निवास एवं क्वार्सी स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर देखने को मिला जहां पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के अलावा अन्य दलों के नेताओं एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों ने जिला अध्यक्ष लक्ष्मी धनगर को फूल माला एवं पुष्पगुच्छ देकर जन्मदिन की बधाई प्रेषित करते हुए उनके स्वस्थ जीवन एवं शतायु की प्रार्थना की। समाजवादी पार्टी के नेताओं ने तो केक काटकर एवं मिठाइयाँ वितरण कर धूमधाम एवं उत्साह के जन्मदिन मनाया।
तो वहीं आपके चहेते चैनल TN NEWS24 परिवार के संवादाता अर्जुन रौतेला ने भी अलीगढ़ समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष लक्ष्मी धनगर जी को फोन एवं मैसेज के माध्यम से हृदय की अन्नत गहराइयों से शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके स्वस्थ जीवन की प्रार्थना की।
तो वहीं जनता के हर दुख सुख में साथ देने वाली संघर्ष की पर्याय बन चुकी लक्ष्मी धनगर को सबसे बड़ा उपहार तो उस जनमानस ने बधाई देकर दिया, जो नेताओं के नाम से खुद को असहज से महसूस करते हैं, एक व्यक्ति ने बताया कि ” जिय लक्ष्मी लाली बहुत मेहनती हैं और आवे बारे समय में बहुत बड़ी बनेगी, लेकिन हम लोगों पर नजर जाई तरीका से जुड़ी रहवेगी”।
इस अवसर पर पूर्व विधायक वीरेश यादव, प्रदेश सचिव विनोद सविता, प्रदेश सचिव आचार्य पूरणमल प्रजापति, जिला उपाध्यक्ष शान मियां जिला प्रदेश राजीव यादव , पूर्व महानगर अध्यक्ष अज्जू साहब, जिला उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा बादशाह खान, सुरेंद्र सिंह नायक, सूरजपाल राणा, जिला कोषाध्यक्ष राजेश यादव , कार्तिक चौधरी, कुंवर बहादुर बघेल, संजीव यादव, शाकिर अंसारी, जिला उपाध्यक्ष जैकी ठाकुर, पूर्व जिला उपाध्यक्ष रचनाकार पांडे, रवि गुड्डा यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष पंकज यादव, नूर मोहम्मद खान, इनामुल हक, प्रशांत वाल्मीकि , डॉ. गुलिस्ताना, सुधा गुप्ता, आईपी कश्यप, मुकेश माहेश्वरी, रत्नाकर पांडे, गुड्डा यादव,जय सिंह प्रजापति, एम ए खान गाँधी, पूर्व महानगर कोषाध्यक्ष खान मोहम्मद आसिफ, सद्दाम मलिक, योगेश राजपूत, मुराद बच्चन, नागेश बघेल, जगदीश बघेल, जगदीश धनगर, नितिन धनगर, प्रमोद पुंडीर, राज बघेल, बॉबी खान, पंकज ठाकुर, नईम पार्षद, वसीम प्रधान, रमेश धनगर, कप्तान सिंह धनगर इत्यादि नेताओं के साथ साथ दर्ज़नों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
अन्य खबरों हेतु संपर्क करें संवादाता अर्जुन रौतेला 8868868461

Updated Video