
जीसी गोयल इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया एनुअल स्पोर्ट डे
आगरा। जनपद आगरा के अगरपुर आगरा जलेसर रोड स्थित जी.सी. गोयल इंटरनेशनल स्कूल में एनुअल स्पोर्टस डे मनाया गया। जिसका शुभारंभ मां भगवती देवी राजकीय महाविद्यालय आंवलखेड़ा की प्रधानाचार्या श्रीमती यशोधरा शर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर और फीता काटकर किया। छोटे-छोटे बच्चे अपनी बॉडी व माइंड की एक्टिविटी को कंट्रोल करते हुए ग्राउंड पर दिखाई दिए। सभी प्रतिभागियों ने जमकर भाग लिया विद्यालय के प्रबंधक राजन गोयल प्रधानाचार्य एवं स्कूल के स्टाफ ने आए हुए सभी अतिथियों का सम्मान किया।
खेलकूद प्रतियोगिता में जितने भी प्रतिभागियों भाग लिया उनको सील्ड और मेडल देकर सम्मानित किया गया। अतिथि के रूप में डॉ महेश चौधरी प्रदेश अध्यक्ष अपना दल एस पार्टी चिकित्सा मंच डायरेक्टर अंबे हॉस्पिटल ट्रांस यमुना कॉलोनी रामबाग आगरा, श्री दान कुंवर इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य ममता शर्मा, पूर्व प्रधान आंवलखेड़ा दुष्यंत सिंह चौहान उर्फ बंटी चौहान, बॉडीबिल्डर मिस आगरा चैंपियन नंदिनी सिंह एवं बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे।

Updated Video