किसान आंदोलन नजरबंद .. तानाशाह एवं काले कानून का पुतला दहन करने से पूर्व ही प्रशासन द्वारा किया गया नजरबंद .. नजरबंदी का हम पुरजोर विरोध करते है कृषि कानून अर्थात काले कानून के विरोध में किसान संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर पूरे देश का किसान आज काले कानून के जन्मदाता जुमलेबाज प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन कर रहे हैं जिला आगरा के किसानों द्वारा भी किसान संयुक्त मोर्चा आगरा एवं सिस्टम सुधार संगठन के तत्वाधान में काले कानून एवं तानाशाह का पुतला दहन करने जा रहे थे क्योंकि काला कानून भी किसानों के लिए एक घातक बुराई एवं विषाणु है बुराई एवं विषाणु का विनाश अग्नि देवता से ही किया जा सकता है क्योंकि अग्नि पवित्र होती है इसी को ध्यान में रखते हुए किसानों के संयुक्त मोर्चा के आव्हान पर काले कानून के खिलाफ विरोध दर्ज कराने के लिए किसान पुतला दहन कर रहे हैं लेकिन शासन के इशारे पर प्रशासन लगातार किसानों की आवाज को दबाने का प्रयास कर रहा है हमारे द्वारा पहले ही कहा जा चुका है कि हम किसान हैं ना हम डरेंगे ना हम झुकेंगे हम अपनी पगड़ी तथा फस्ल एवं नस्ल को बचाने के लिए अंतिम सांस तक लड़ेंगे आज नजरबंद किए जाने के कारण तानाशाह एवं काले कानून एवं बुराई तथा विषाणु का पुतला दहन नहीं कर सके लेकिन 18 तारीख को रेल रोको आंदोलन को सफल बनाएंगे ||
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद…. TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़