गुजरात सूरत शहर उत्तर भारतीय ब्राह्मण समाज के नवनियुक्त प्रमुख श्री राजाराम मिश्रा का लगातार शहर के हर विस्तार में स्वागत किया जा रहा है और ब्राह्मण समाज के लोग काफी दिलचस्पी दिखा कर इस संस्था को मजबूत करने के लिए तन मन धन से राजाराम मिश्रा जी के साथ हैं आज के इस कार्यक्रम में यजुंद्र दुबे सनी भाई पाठक प्रदीप पांडे आशीष तिवारी विरेंद्र माल बढ़िया के साथ ब्राह्मण समाज के अग्रणी उपस्थित रहे
टी एन न्यूज 24 आवाज जुर्म के खिलाफ सूरत से राजेंद्र तिवारी की रिपोर्ट लोकल समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879856419
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद