
भारत देश के विश्र्व विद्वान अर्थशास्त्री पूर्व प्रधानमंत्री स्व: डो.मनमोहन सिंहजी की याद मे शोक सभा का आयोजन सूरत शहर कांग्रेस समिति द्वारा दिनांक :३१ डिसेंबर के मंगलवार को सांम: ४:००बजे सूरत शहर कांग्रेस कार्यालय नानपूरा मक्कइपुल पर रखा गया इस अवसर पर सूरत शहर कांग्रेस प्रमुख श्री धनसुख भाई राजपूत कार्यकारी प्रमुख श्री दिनेश सवालिया विपुल भाई उधना वाला काम दार नेता और पूर्व सूरत शहर कांग्रेस प्रमुख श्री नैशद भाई देसाई भूतपूर्व कांग्रेस प्रमुख श्री शंभू भाई प्रजापति पूर्व कार्यकारी प्रमुख श्री अशोक भाई पिपले पूर्व नगर सेवक श्री शैलेश भाई राइका कांग्रेस महिला प्रमुख श्रीमती ममता बहन सवाणी श्री श्री प्रभु दास पटेल सेवादल के प्रमुख श्री संतोष भाई पाटिल के साथ सूरत शहर कांग्रेस सेवा दल की टीम मौके पर मौजूद रही महानविभूती की तस्वीर को गार्ड ओफ ओनर देकर पुष्पांजली अर्पित कर श्रद्धांजली अर्पित की गई थी कार्यकम का सरसंचालन सूरत शहर कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक संतोष पाटील ने कीया
टी यन न्यूज 24 आवाज जुर्मके खिलाफ सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी कि खास रिपोर्ट प्रेस नोट और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879855419

Updated Video