नये साल पर बहराइच पुलिस ने पकडा अंतरराज्यीय ठप्पे बाजों का गिरोह –
झांसा देकर लोगो के साथ ठगी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश-
बहराइच पुलिस अधीक्षक के द्वारा चलाए गए अभियान अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा के निर्देशन पर थाना कोतवाली देहात व स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0 दिवाकर तिवारी की संयुक्त टीम को बडी सफलता मिली पकडे गये अभियुक्तो के पास से
बाली, चैनपीली धातु,मंगलसूत्र व 02 चमत्कारी पत्थर पीली धातू का कटोरा सहित 01 मोटरसाइकिल और 10,590 रूपये के साथ बरामद किया।
पकडे गये अभियुक्तो को बहराइच पुलिस द्वारा आज नये साल पर 6:55 सुबह फरमान पुत्र कलवा ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड व सुहेल खान पुत्र बबलू जनपद उधम सिंह नगर उत्तराखंड निवासी दो ठप्पे बाजी करने वाले पहले से वांछित चल रहे अभियुक्तो को धर दबोचा
ये ठप्पे बाज गिरोह जनपद बहराइच जनपद के थाना को०नगर व देहात,कोतवाली खलीलाबाद संतकबीर नगर जनपद खीरी,लखनऊ उत्तराखंड सहारनपुर आदि जैसे जनपदो मे अपराधिक इतिहास रहा है। मनोज त्रिपाठी 8081466787. बहराइच।
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील – थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता – जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच !
स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता – मनोज त्रिपाठी।