
अर्जुन रौतेला। गुरुवार को जनता दल यूनाइटेड महिला विंग की अतर्रा नगर अध्यक्ष ज्योति मौर्य ने पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल को दिए ज्ञापन में गंभीर मुद्दे से अवगत कराया है। उन्होंने एक स्वर आरोप लगाया की अतर्रा में नए नए युवकों को बहला फुसलाकर अपने जाल में फंसाकर किन्नर लोग युवकों की जिंदगी बर्बाद कर रहे है। उन्होंने इस गंभीर प्रकरण से पुलिस अधीक्षक बांदा को अवगत कराया है और कार्यवाही की मांग भी की है।
उन्होंने यह भी कहा की किन्नर युवकों का ऑपरेशन कराकर उनके नाजुक अंगों से छेड़छाड़ कर रहे है ऐसे में युवकों की जिंदगी बर्बाद हो रही है, इस गंभीर प्रकरण पर जांच उपरांत उचित वैधानिक कार्यवाही की आवश्यकता है। किन्नर अतर्रा में आए दिन व्यापारियों दुकानदारों से अवैध वसूली की मांग भी करते है। वही जिस घर में बच्चे पैदा होते है, उनके घर भी जाकर मनमाना रूपयों की मांग करते हैं, पैसा नहीं देने पर उपद्रव करते हैं। जनहित में उचित होगा की इनके अवैध वसूली पर प्रतिबंध लगना चाहिए ताकि व्यापारी और दुकानदार इनके अवैध वसूली का शिकार न हो पावे और युवाओं की जिन्दगी बर्बाद होने से बचाया जा सके।
अन्य खबरों हेतु संपर्क करें संवादाता अर्जुन रौतेला 8868868461

Updated Video