बहराइच * महामानव स्वामी विवेकानंद का जन्म दिवस सेनानी भवन सभागार में मनाया गया हर्षोल्लास पूर्ण* मनोज त्रिपाठी.

बहराइच। 12 जनवरी, आज सेनानी भवन सभागार में महामानव स्वामी विवेकानंद का जन्म दिवस मनाया गया। सेनानी उत्तराधिकारियों ने देश के करोड़ों युवकों के प्रेरणाश्रोत स्वामी विवेकानंद के संघर्ष, सद्गुणों और उनके देश व्यापी ख्याति की चर्चा की । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगठन संरक्षक एवं पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी 1863 को कलकत्ता में हुआ था। वह एक महान दार्शनिक और आध्यात्मिक पुरुष थे । उनके गुरु का नाम रामकृष्ण परमहंस था । स्वामी विवेकानंद ने रामकृष्ण मिशन और रामकृष्ण मठ की स्थापना की । उनका असली नाम नरेंद्र दत्त था । वे वेदांत के जाने माने विद्वान थे । उन्होंने 1893 में शिकागो में हुए विश्व धर्म सम्मेलन में भारत और सनातन संस्कृति का प्रतिनिधित्व किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के कार्यवाहक प्रदेश महासचिव रमेश मिश्र ने कहा कि स्वामी जी ने हिंदुत्व और आध्यात्म का परचम पूरी दुनिया में लहराया। वह कहते थे कि युवा किसी देश की ताकत होते है । उनका जन्मदिन 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता हैं। उन्होंने वेदांत सोसायटी की नींव रखी। उनका आदर्श वाक्य था “उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त ना हो जाए” । उन्होंने कहा कि सच्चा धर्म वह है जो विज्ञान की कसौटी पर खरा उतरे। उन्होंने कहा कि मनुष्य का आदर्श हर चीज में ईश्वर को देखना है । 4 जुलाई 1902 को उनकी मृत्यु उनके मस्तिष्क में रक्त वाहिकाओं के फटने से हुई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाज सेवी दिनेश कुमार कश्यप ने कहा कि विश्व में भारतीय दर्शन विशेष कर वेदांत और योग को प्रसारित करने में विवेकानंद की महत्वपूर्ण भूमिका है । उन्होंने कहा कि सत्य से बड़ा तो ईश्वर भी नहीं होता है । अपनी मृत्यु की घोषणा उन्होंने पहले ही कर रखी थी । वे 39 वर्ष पर ही गो लोक वासी हुए । उन्होंने कहा कि एक सफल व्यक्ति बनने की कोशिश मत करो बल्कि मूल्यों पर चलने वाले व्यक्ति बनो। अंत में सभी सेनानी उत्तराधिकारियो ने देश की सनातन संस्कृति को दुनिया भर में फैलाने और उसे पुष्पित व पल्लवित करने के लिए उनके जीवन दर्शन को धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम में अराफात आलम, अवनिंद्र पांडे, जौहर आलम, पवन सिंह, रमेश गौतम सहित तमाम देश भक्त मौजूद रहे।मनोज त्रिपाठी 8081466787. बहराइच ।

Follow us on →     
No Slide Found In Slider.

Updated Video
 
gc goyal rajan
  • मनोज त्रिपाठी बहराईच

    स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता - मनोज त्रिपाठी।

    Related Posts

    गुजरात प्रदेश सूरत शहर के पांडेसरा विस्तार में श्री राम कथा का आयोजन श्री प्रेमभूषण महाराज जी के कृपा पात्र श्री राजन महाराज जी के मुखविंद से तारीख 13 दिसम्बर से 21 दिसम्बर तक

    गुजरात प्रदेश के सूरत शहर में पांडेसरा विस्तार के राम भक्तों के लिए राम कथा का आयोजन होने जा रहा है आयोजक श्री भाई अखिलेश सिंह श्री भाई अजय सिंह…

    गुजरात प्रदेश सुरत शहर जिला कलेक्टर और गुजरात प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पांडेसरा से मांडवी और मांगरोल तहसील के गांवों में फैल रहे प्रदूषण को रोकने के लिए श्री दर्शन कुमार ये नायक महामंत्री गुजरात प्रदेश कांग्रेस ने की अपील

    9/11/2025 सूरत गुजरात प्रदेश सुरत जिला के अंतर्गत माडवी–मांगरोल तालुका के गाँवों (करंज, तडकेश्वर, लीमोद्रा, हरियाल आदि) में स्थित एल्यूमिनियम–रबर कंपनियों द्वारा पर्यावरणीय कानूनों का उल्लंघन कर प्रदूषण फैलाने के…

    Leave a Reply