
बहराइच पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह 12 जनवरी 25 को रिजर्व पुलिस लाइन बहराइच मे नगरपालिका चेयरमैन प्रतिनिधि व जनपद के समस्त सभासदों के साथ समन्वय बैठक आयोजित की गयी । बैठक में अधीक्षक द्वारा सभी सभासदों से उनके वार्डों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं को सुना गया व पुलिस द्वारा की जा रही कार्यावाही का फीडबैक लिया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी सभासदों से अपने-अपने वार्डों में पुलिस के साथ परस्पर समन्वय रखते हुये कार्य करने, अतिक्रमण हटवाने व यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने सम्बन्धी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी, क्षेत्राधिकारी नगर रमेश चन्द्र पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी पयागपुर/लाइन हर्षिता तिवारी, नगरपालिका चेयरमैन प्रतिनिधि श्याम करण टेकड़ीवाल व जनपद के समस्त सभासदों के साथ-साथ अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे । मनोज त्रिपाठी 8081466787. बहराइच।

Updated Video