
आगरा। हाथरस में आज आगरा के साहित्यकार डॉ. राजेन्द्र मिलन को हाथरस में पं. नथाराम गौड़ इंटरनेशनल लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड- 2025 से नवाजा गया। डॉ. मिलन के साथ ही हिन्दी सेवी व लोकनाट्य विशेषज्ञ डॉ. आनन्द गिरि मायालु (नेपालगन्ज, लुम्बनी-नेपाल), कानून विशेषज्ञ श्री जितेन्द्र सिंह (उपराष्ट्रपति माननीय जगदीप धनखड़ के प्रमुख विधि-सलाहकार- नई दिल्ली), सुप्रसिद्ध सांगीत लेखक ओम प्रकाश कुशवाह (मथुरा), लोकगायक अशोक कुमार नागर, समाज सेवी अशोक कुमार गुप्ता (टाउनशिप मथुरा) का भी सम्मान किया गया।
यह कार्यक्रम लोकनाट्य विधा नौटँकी के प्रेरणाश्रोत व हाथरसी स्वांग/सांगीत के युगपुरुष संगीत शिरोमणि हिन्दी भूषण पंडित नथाराम गौड़ की 151वीं जयंती के अवसर पर पंडित अंतर्राष्ट्रीय साहित्य कला संस्कृति केन्द्र, मथुरा और नथाराम गौड़ लोक-साहित्य शोध संस्थान, हाथरस (रजि.) तथा ब्रज संस्कृति केन्द्र, मथुरा के संयुक्त तत्वाधान में श्याम-प्रेस परिसर हाथरस में किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के प्रमुख विधि-सलाहकार जितेन्द्र सिंह ने की।
कार्यक्रम के सभी सत्रों का संचालन संगीताचार्य डॉ. खेमचन्द यदुवंशी शास्त्री द्वारा किया गया तथा संस्थान के कोषाध्यक राहुल गौड़ ने सभी के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
अन्य खबरों हेतु संपर्क करें संवादाता अर्जुन रौतेला 8868868461

Updated Video