
अर्जुन रौतेला संवादाता। आज 13 रजब्बुल मुरज्जब यौमे-विलादत् ’’मौला अली रहमातुल्ला अलेह ’’ मुश्किल कुशा के जन्मदिवस पर्व पर सरकारी मेडीकल कॉलेज फिरोजाबाद में, ‘‘कुमारी शिवानी’’ जिन्हें बी-पॉजिटिव ब्लड की आवश्यकता थी, जो कि हिमायूपुर की रहने वाली हैं, ब्लड बैंक में ब्लड मौजूद न होने के कारण शिवानी का इलाज होने में समस्या का सामना करना पड़ रहा था। तथा दूसरी महिला प्रिया जो कि जसराना की रहने वालीं हैं, जिनको ए-पॉजिटिव ब्लड की अतयन्त आवश्यकता थी, इसकी सूचना सरकारी मेडिकल कॉलेज फिरोजाबाद के द्वारा शादाब शेख (समाज सेवी) को मिली, सूचना प्राप्त होते ही शादाब ने अपनी टीम से सम्पर्क कर ब्लड का इंतज़ाम करने में पुर-जोर से लग गये। जिसमें मोहम्मद रूबूब साहब ने अपना फ्रेश ब्लड बी-पॉजिटिव शिवानी को देकर उस असाहय की मद्द की, एवं आली जनाब जिब्रांन साहब ने ए-पॉजिटिव ब्लड देकर प्रिया असाहय की मदद की।
उन दोनों महिलाओं को हर संभव सहायता और परेशानी न होने का आश्वासन भी शादाब शेख के द्वारा दिलाया गया, और डॉक्टर से बेहतर उपचार की बात कही।
मेरी सभी नौजवान भाइयों से अपील हैं कि आगे आकर समाज में परेशान लोगों की ज्यादा से ज्यादा मदद करंे।
’’शादाब ने असहाय महिलाओं की सहायता कर एकता तथा भाईचारे की मिसाल भी कायम की’’।
अन्य खबरों हेतु संपर्क करें संवादाता अर्जुन रौतेला 8868868461

Updated Video