मंत्री जी की बेटी और एसएन मेडिकल कॉलेज के स्टॉफ ने कर दिया चमत्कार

मुझे बेटी डॉक्टर सलोनी सिंह बघेल ,पूरी सर्जरी टीम और एसएन मेडिकल कॉलेज पर नाज है –प्रो एस पी सिंह बघेल

डॉ सलोनी सिंह बघेल ने बच्चे की खाने नली में फंसा बोल्ट निकालकर बच्चे को दी नई जिंदगी।

https://www.facebook.com/share/v/168hcp28oq/

एसएन मेडिकल कॉलेज में बुधवार को छ साल के बच्चे के खाने की नली में फंसे बोल्ट को निकाला। इसके बाद बच्चे ने राहत की सांस ली,कन्हैया पुत्र बल्लू निवासी मधुनगर छ साल के लड़के ने पिता से खाने के लिए कुछ मांगा तो पिता ने इग्नोर किया तो बच्चे ने खेल खेल में बोल्ट को निगल लिया , और खाने की नली में फस गया। प्राइवेट अस्पताल में इलाज महंगा होने के कारण परिजन बच्चे को लेकर एसएन मेडिकल कॉलेज में पहुंचे। ईएनटी विभाग से सहायक प्रोफेसर डॉ सलोनी सिंह बघेल,डॉ दीपा (जूनियर रेजिडेंट),डॉ लहरी (जूनियर रेजिडेंट) ओटी स्टाफ- सगीर अली एनेस्थीसिया से डॉ अनुभव डॉ श्रेया ने बच्चे की जांच की। इसके बाद प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता को जानकारी दी। बुधवार शाम को एक्स-रे कराकर स्थिति देखी उसमे खाने की नली में फंसा हुआ दिखाई दिया । इसके बाद उन्होंने अपनी टीम के साथ बच्चे के गले से बोल्ट निकाला।करीब 6 बजे भर्ती किया शाम 10 बजे का सफल तरीके इलाज किया कल दोपहर बच्चे की छुट्टी दी जाएगी बच्चे के परिजन डॉक्टरों की मेहनत और लगन को देख काफी खुश नजर आए

Follow us on →     
No Slide Found In Slider.

Updated Video
 
gc goyal rajan
  • admin

    एडिटर इन चीफ़ प्रेम चौहान हम प्रत्येक जनमानस एवं भारतीय संविधान की गरिमा को ध्यान में रखते हुए काम करतें हैं। जो समाचार पत्र, मैगज़ीन, वेबसाइट या अन्य मीडिया संगठन में सामग्री की गुणवत्ता, दिशा और नीति का निर्धारण करतें हैं। समाचार रिपोर्टों की सटीकता, निष्पक्षता और समयबद्धता सुनिश्चित करते हैं । हम अपनी टीम, वेब पोर्टल या चैनल के सम्पादकीय विभाग का नेतृत्व करते हैं, रणनीतिक दिशा तय करते हैं, और किसी भी महत्वपूर्ण मुद्दे पर संगठन की आवाज़ बनते हैं। इसके अलावा, हम नए विचारों, शैलियों और रिपोर्टिंग मानकों को बढ़ावा देते हुए संगठन के उद्देश्य को आगे बढ़ाते हैं।

    Related Posts

    गुजरात प्रदेश सूरत शहर के पांडेसरा विस्तार में श्री राम कथा का आयोजन श्री प्रेमभूषण महाराज जी के कृपा पात्र श्री राजन महाराज जी के मुखविंद से तारीख 13 दिसम्बर से 21 दिसम्बर तक

    गुजरात प्रदेश के सूरत शहर में पांडेसरा विस्तार के राम भक्तों के लिए राम कथा का आयोजन होने जा रहा है आयोजक श्री भाई अखिलेश सिंह श्री भाई अजय सिंह…

    गुजरात प्रदेश सुरत शहर जिला कलेक्टर और गुजरात प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पांडेसरा से मांडवी और मांगरोल तहसील के गांवों में फैल रहे प्रदूषण को रोकने के लिए श्री दर्शन कुमार ये नायक महामंत्री गुजरात प्रदेश कांग्रेस ने की अपील

    9/11/2025 सूरत गुजरात प्रदेश सुरत जिला के अंतर्गत माडवी–मांगरोल तालुका के गाँवों (करंज, तडकेश्वर, लीमोद्रा, हरियाल आदि) में स्थित एल्यूमिनियम–रबर कंपनियों द्वारा पर्यावरणीय कानूनों का उल्लंघन कर प्रदूषण फैलाने के…

    Leave a Reply