भारतीय मानक ब्यूरो की कार्यशाला में 90 से अधिक विद्यालयों ने लिया हिस्सा

अर्जुन रौतेला संवादाता आगरा। भारतीय मानक ब्यूरो नोएडा शाखा कार्यालय की तरफ से आगरा ट्रेड सेंटर में मानकों के माध्यम से विज्ञान सीखना सम्पन्न हुआ।  कार्यक्रम में मानक के द्वार विज्ञान की जानकारी प्राप्त की गई और भारतीय मानक ब्यूरो के पाठ योजनाओं की जानकारी शिक्षकों को दी गई और पाठ योजनाओं को माध्यमिक शिक्षा में जोड़ने का प्रशिक्षण भी दिया गया, जिससे विद्यार्थियों की शिक्षा में और उन्नति हो।

इसमें भारतीय मानक ब्यूरो की तरफ से मानक प्रचार अधिकारी अमरदीप जयसवाल, राजीव वर्मा (जिला समन्वयक), बीआईएस के रिसोर्स पर्सन एम. के. सिंह, देवांश पचौरी, (रिसोर्स पर्सन भारतीय मानव ब्यूरो) ने अध्यापकों को लेसन प्लान पढ़ाया।जो कि भारतीय मानव ब्यूरो के द्वार बन गए हैं।

भारतीय मानक ब्यूरो शाखा द्वार के उप निदेशक हर्षित कुमार के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी अध्यापकों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया है।

इस कार्यशाला में विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई, जैसे कि कैसे हर चीज के मानक आपके द्वारा निर्धारित किए जाते हैं ? और उनका टेस्ट परीक्षण कैसे किया जाता है?

इस कार्यक्रम में आगरा के 90 से अधिक विद्यालयों और सरकारी कॉलेजों की उपस्थिति रही। जिसमें श्री जाहरवीर गोगाजी इण्टर कॉलेज, ओम नगर, प्रकाश नगर, नुनिहाई के प्रबंधक विशेष वर्मा के साथ विद्यालय के मेंटर चिराग कुमार की उपस्थिति भी रही। इस श्रेणी में भारतीय मानक ब्यूरो ने स्लीन प्रयोगशाला 25 जनवरी को निरीक्षण कराया गया। जिसमें स्लीन प्रयोगशाला के निदेशक नीलेश अग्रवाल के द्वारा उत्कृष्ट तरीके से जूते और चप्पल और विविध प्रकार का कच्चा माल जो जूते में लगाए जाते हैं, उनकी टेस्टिंग प्रक्रिया पूरी तरीके से बताई गई, और साथ में यह भी बताया गया कि किस तरह से एडवांस मशीनों द्वारा विभिन्न प्रकार से उनकी टेस्टिंग की जाती है।

IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • अर्जुन रौतेला आगरा

    रंग लाती है हिना पत्थर से पिस जाने के बाद। सुर्ख रूह होता है इंसान ठोकरें खाने के बाद।। मेहंदी का रंग प्राप्त करने के लिए उसको पत्थर पर पिसा जाता है, तब लोग उसकी तरफ आकर्षित होते हैं, ठीक उसी तरह मनुष्य जो जितना "दर्द अथवा कठिन कर्म" करता है, लोग उसी की तरफ आकर्षित होते हैं।

    Related Posts

    शबाना खंडेलवाल लंदन में भारत गौरव सम्मान से होंगी सम्मानित सीसी

    अर्जुन रौतेला संवादाता आगरा। ब्रिटेन में  5 देशों में 15 अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित करने वाली संस्था कॉन्फ्लुएंस आर्टिफाइड  शबाना खंडेलवाल को लंदन में आयोजित कार्यक्रम में भारत गौरव सम्मान से…

    संत रविदास जयंती : प्रदेश अध्यक्ष शालिनी पटेल के नेतृत्व में कई नेताओं ने जेडीयू की सदस्यता ग्रहण की

    अर्जुन रौतेला संवादाता। जनतादल यूनाइटेड (जेडीयू) कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ शालिनी सिंह पटेल की अध्यक्षता में संत रविदास जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर लगभग…

    Leave a Reply