
मथुरा: स्ट्रेंजर फ्रेंड्स हैल्पिंग हैंड्स सोसाइटी द्वारा संचालित एस.एफ स्ट्रीट स्कूल ट्रांसपोर्ट नगर एवं श्यामकुंज शाखा पर 76वा गणतंत्र दिवस धूम धाम से मनाया। इसी शुभ अवसर पर शिखा बंसल एवं जसवंत टेलीकॉम के मालिक प्रकाश भाई और उनके मित्र सुमित अग्रवाल ने झंडा फहरा कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
⭕ *मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र कथा की अमृतमई वर्षा* ⭕
इस दौरान बच्चों और सदस्यों द्वारा खुले आसमान के नीचे राष्ट्रीय ध्वज के समक्ष राष्ट्रगान गा कर शहीदों को सलामी दी। बच्चों द्वारा विभिन्न तरह की सांस्कृतिक प्रस्तुतिया जिसमें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में भाषण, पारंपरिक नर्त्य आदि प्रस्तुतियां दी गयी।
जिसे देख वहां आए सभी अतिथिगणों ने बच्चो की बहुत सरहना की साथ ही साथ 76 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर शिखा बंसल ने बच्चों को इस दिवस की गरिमा और महत्वता से अवगत करते हुए बताया की आज हम एक महत्वपूर्ण दिन का जश्न मना रहे हैं – गणतंत्र दिवस।
⭕ *मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र कथा की अमृतमई वर्षा* ⭕
यह दिन हमें याद दिलाता है कि हमारा देश एक गणराज्य है, जहां हमारे पास अपने नेताओं को चुनने का अधिकार है। 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ था, जो हमारे देश के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है।
इस संविधान ने हमें एक मजबूत और स्थिर सरकार प्रदान की है, जो हमारे अधिकारों और स्वतंत्रता की रक्षा करती है। आज, हम अपने स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हैं, जिन्होंने हमारे देश की स्वतंत्रता के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया था।
⭕ *मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र कथा की अमृतमई वर्षा* ⭕
आइए हम अपने देश के लिए एकजुट हों और इसकी स्वतंत्रता और गणराज्य की स्थापना का जश्न मनाएं।जिसके बाद पूरा माहौल भारत माता के जयकारों से गूँज गया। संस्था के वशिष्ठ सदस्य पियूष बंसल ने सभि अतिथियों का धन्यवाद करते हुएँ सभी मथुरावासियों एवं देशवासियों से गुजारिश की के राष्ट्रगान को स्कूल व कॉलेज तक सीमित ना रहने दे उसके प्रति अपना प्रेम और सम्मान हर समय हर जगह रहे आपके आस पास जहां भी राष्ट्रगान हो वहां सभी कार्य को छोड़कर सावधान की मुद्रा में होने का कष्ट करें। एस.एफ संस्था के वरिष्ठ सदस्य राजन गुप्ता ने बताया कि सोसाइटी का काम गरीबों की सेवा करना है और ऐसे मौके पर बच्चों का प्रोत्साहन बढ़ाकर देश के सेवा के लिए खड़ा करना है। समय समय पर संस्था जरूरतमंदों की सेवा करती रहती है और भविष्य में करती रहेगी। इसके बाद संस्था के सदस्यों एवं अतिथियों ने एस एफ स्ट्रीट स्कूल के बच्चों को खाद्य सामग्री एवं गरम कपड़ो का वितरण किया। सदस्यों द्वारा उनकी ज़रूरत व कुशल क्षेम पूछी और लोगों को सामाजिक नैतिकता के बारे मे जागरूक किया। एस.एफ संस्था के वरिष्ठ सदस्य अंकिता शर्मा जी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले सभी वीर शहीदों और महान स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया।

Updated Video