अबेकस ओलंपिक एसोसिएशन के ओलंपियाड में श्री गिर्राज देवांश अकैडमी का जलवा
डॉ. देवांश धनगर चौथी बार बेस्ट टीचर के अवॉर्ड से सम्मानित हुए
ग्रीन लॉज, रानी बाग, प्रीतमपुरा नई दिल्ली में हुआ सम्मान समारोह
जय वर्धन ऋषि, देवांश धनगर, चांदनी सब्बी थापा ने किए सम्मानित
सचिन राजावत आगरा। आज अबेकस ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा आयोजित अबेकस ओलंपियाड 2025 प्रतियोगिता में पॉच सौ उन्नीस प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आगामी नॉक आउट यानि चैंपियन ऑफ चैंपियन स्पर्धा के लिए प्रतिभाग किया, इन्हीं विद्यार्थियों में से चैंपियन का चयन किया जाएगा।
आज की प्रतियोगिता के चैंपियन बने विद्यार्थियों को श्री गिर्राज देवांश अकैडमी, बरारा, आगरा के विश्व रिकॉर्डधारी डॉ. देवांश धनगर, ओलिमिपाड एसोसिएशन के संस्थापक जय वर्धन ऋषि, एसीएस अकैडमी की संस्थापिका एवं ग्रेट माइंड प्री स्कूल, द्वारिका दिल्ली की चांदनी सब्बी थापा ने मैडल, प्रमाण पत्र एवं ट्राफी देकर सम्मानित किया।
प्रथम स्तर की प्रतियोगिता में प्रशांत धनगर, गार्गी बघेल, अशद खान, ज्योति, भूपेंद्र बघेल, करण बघेल, कार्तिक बघेल, प्रियांशु बघेल, देवेश कुमार, गगन छौंकर, शिवानी धनगर, रौनक पाल, निमेश तो द्वितीय स्तर की प्रतियोगिता में अर्णव सिकरवार, दिव्यांशु, जयदेव धनगर
तृतीय स्तर की प्रतियोगिता में शिवम बघेल, हिमांशु धनगर, अश्मित खान, पीयूष धनगर, वरुण धनगर, दीपिका
चतुर्थ स्तर की प्रतियोगिता में अनुष्का धनगर, अमन गोला, यश धनगर, कार्तिक बघेल ने अबेकस चैम्पियन बनकर श्री गिर्राज देवांश अकैडमी, बरारा, आगरा का नाम रोशन किया है।
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद