
ए बी पब्लिक स्कूल में भारत केयर्स मिशन द्वारा ओरल हेल्थ हाइजीन कैंप आयोजित।
आगरा।रूनकता स्थित ए बी पब्लिक स्कूल में भारत केयर्स मिशन के तत्वावधान में ओरल हेल्थ हाइजीन कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप का उद्देश्य बच्चों को दंत स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूक करना था।कार्यक्रम के तहत बच्चों को ओरल हाइजीन के महत्व के बारे में जानकारी दी गई और उन्हें मुफ्त में टूथपेस्ट सहित सर्टिफिकेट वितरित किए गए। इस कैंप को Colgate Palmolive के सहयोग से संचालित किया गया।
इस मौके पर पवन नायक, योगेश नायक, रवि चौधरी और ऋतुराज चौधरी विशेष रूप से मौजूद रहे। उन्होंने बच्चों को दांतों की सही देखभाल करने, रोजाना ब्रश करने और स्वच्छता बनाए रखने की आदतों के बारे में जागरूक किया।विद्यालय डायरेक्टर सोनू कुरैशी ने इस पहल की सराहना की और कहा कि इस तरह के अभियान बच्चों के स्वास्थ्य और स्वच्छता को बढ़ावा देने में सहायक होते हैं।

Updated Video