
अर्जुन रौतेला आगरा। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण शर्मा ने फरवरी 2025 के बजट को किसान, मजदूर, बेरोजगार और गरीब विरोधी बताया है।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष अरुण शर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा है कि केंद्रीय मंत्री सीतारमण ने जो बजट पेश किया है वह किसान, गरीब, बेरोजगार, और मजदूर विरोधी है इस बजट में इन सभी वर्गो का कोई भी ध्यान नहीं रखा गया है कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कि बजट में किसानों के लिए क्रेडिट कार्ड की सीमा 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर दी गई है यह थोड़ा सा किसानों के लिए महरम है परंतु केंद्रिय वित्त मंत्री ने बजट के दौरान किसानों के लिए खाद, बीज, कृषि यंत्रों में एवं ऋणों पर ब्याज की छूट का कहीं भी कोई जिक्र नहीं किया गया है और ना हीं बजट के दौरान मनरेगा में मजदूरी बढ़ाने तथा बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार देने की कोई भी बात कही गई है। इसलिए यह बजट किसान, मजदूर, बेरोजगार, और गरीब विरोधी बजट ही है।

Updated Video