
अर्जुन रौतेला संवादाता। जनपद अलीगढ़ के गाँव नानऊ स्थित पंचायत घर में दिनाँक 2 फरवरी से चल रही भागवत कथा मंगलवार को संपन्न हो गई। कथा के समापन पर वैदिक मन्त्रोंचार, हवन यज्ञ और भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें समाजवादी पार्टी की जिलाध्यक्ष लक्ष्मी धनगर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुई । इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मी धनगर ने बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के साथ प्रसाद ग्रहण किया। भागवत कथा का आयोजन ठा भूरी सिंह – श्रीमति नीरू सिंह और ठा बच्चू सिंह – श्रीमति अनीता देवी के परिवार की ओर से कराया गया । कथा व्यास अलोक कृष्ण शास्त्री ने 2 फरवरी से 10 फरवरी तक चली कथा में भक्तों को श्रीमद भागवत कथा की महिमा बताई। उन्होंने लोगों से भक्ति मार्ग से जुड़ने और सत्कर्म करने को कहा।
अलोक कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हवन-यज्ञ से वातावरण एवं वायुमंडल शुद्ध होने के साथ-साथ व्यक्ति को आत्मिक बल मिलता है। व्यक्ति में धार्मिक आस्था जागृत होती है। दुर्गुणों की बजाय सद्गुणों के द्वार खुलते हैं। श्रीमद भागवत से जीव में भक्ति, ज्ञान एवं वैराग्य के भाव उत्पन्न होते हैं। इसके श्रवण मात्र से व्यक्ति के पाप पुण्य में बदल जाते हैं। कथा समापन के दिन मंगलवार को विधि विधान से पूजा करवाई। दोपहर तक हवन और भंडारा कराया गया।
इसमें यजमान ठा बच्चू सिंह – श्रीमति अनीता देवी और परीक्षित बने ठा. भूरी सिंह – श्रीमति नीरू सिंह ने अपने परिवार के साथ आहुति डाली। गाँव से आए श्रद्धालुओं ने भी हवन में आहुति डाली। पूजन के बाद दोपहर को भंडारा लगाकर प्रसाद बांटा गया। इस दौरान ठा श्रीपाल सिंह डीलर, जीतू ठाकुर, आशीष ठाकुर, हरिओम सिंह, विजय सिंह वकील साहब, बॉबी सिंह, रोहित, गजनी, चीकू, रोहिताश सिंह, अजीत सिंह, भानु सिंह, सनी सिंह इत्यादि सहित सेकड़ों श्रद्धालू उपस्थित थे।
अन्य खबरों हेतु संपर्क करें संवादाता अर्जुन रौतेला 8868868461





Updated Video