
देव इंटरनेशनल स्कूल में नन्हे मुन्ने बच्चों ने प्रदर्शनी से पर्यावरण और इकोसिस्टम संरक्षण का दिया संदेश
रूनकता। कस्बा रूनकता स्थित देव इंटरनेशनल स्कूल में पर्यावरण और इकोसिस्टम के प्रति जागरूकता का दिया संदेश। नन्हे मुन्ने बच्चों ने पर्यावरण की प्रदर्शनी लगाकर प्रकृति और पर्यावरण का महत्व समझाया। बच्चों ने अपनी प्रतिभा का एक अनोखा प्रदर्शन किया और इकोसिस्टम के प्रति प्रेम और महत्व को महत्व एक तस्वीर में समझा दिया इकोसिस्टम के बगैर आम जनजीवन नष्ट हो सकता है पर्यावरण का संरक्षण हमारे जीवन अहम है। पूर्व प्रधान प्रतिनिधि अनूप सिकरवार ने बताया बच्चों के द्वारा इकोसिस्टम के प्रति जो प्रदर्शनी बनाई है वो काबिले तारीफ है नन्हे मुन्ने बच्चों ने इकोसिस्टम का संदेश दिया है पेड़ पौधों के प्रति अपना प्रेम दिखाकर सबका मन मोह लिया है। इस दौरान देव इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंध मुनेंद्र सिकरवार, अनूप सिकरवार, धीरज सिकरवार, आलोक सोलंकी, धीरू सिंह, आदि लोग मौजूद रहे





Updated Video