
Weather Forecast: यूपी में मौसम एक बार फिर से करवट लेने जा रहा है। 20 और 21 फरवरी को प्रदेश के कई जिलों में हल्की से भारी बारिश हो सकती है।
यूपी के कई जिलों में 20 व 21 फरवरी को मौसम में बदलाव हाेने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, लखीमपुरखीरी समेत करीब 33 जिले व आसपास के इलाकों में मौसम बदलेगा व हल्की बारिश के साथ ओले गिरने की चेतावनी जारी की गई है।
इधर, बुधवार को कुछ जिलों में बादल छाए रहे व धीमी गति से हवा चली। मगर तापमान में ज्यादा गिरावट न होने से लोग गर्मी से परेशान रहे। जबकि वाराणसी व प्रयागराज में अधिकतम तापमान में वृद्धि हुई। पश्चिम यूपी में मौसम सूखा रहा, पर शाम में तापमान में कुछ गिरावट हुई और हवा की गति मध्यम बनी रही है। गोरखपुर व मिर्जापुर जैसे पूर्वी यूपी के क्षेत्रों में भी गर्मी का प्रभाव बना है।
मौसम विभाग के अनुसार बृहस्पतिवार को प्रदेश के कुछ इलाकों में आसमान साफ रहेगा। शाम व सुबह के समय धुंध, हल्का कोहरा रहेगा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक आगामी 20 व 21 फरवरी को प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है।
इन जिलों में हल्की बारिश व ओले गिरने की चेतावनी
20 व 21 फरवरी को सीतापुर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, बाराबंकी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं व आसपास के इलाकों में हल्की बारिश के साथ ओले गिरने की चेतावनी जारी की गई है।
वाराणसी प्रदेश में रहा सबसे गर्म
बुधवार को वाराणसी में प्रदेश में सबसे गर्म रहा। यहां अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस रहा। प्रयागराज में अधिकतम तापमान 31.8, हमीरपुर 31.2, आगरा 30.0, कानपुर 30.4 व लखनऊ 29.7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा।





Updated Video