
सूरत शहर के शाहपुर पटनी हॉल में मरहूम समाजसेवी अय्यूबभाई पटेल की शोक सभा (खिराजे अकीदत) में सूरत शहर के प्रमुख व्यक्ति, समाजसेवी, राजनेता, धार्मिक नेता और बड़ी संख्या में सूरत की जनता उपस्थित रही और मरहूम अय्यूबभाई पटेल के लिए दुआ की गई।
शोक सभा में शहर के पूर्व मेयर एवं एकलबारा गादीपति श्री कादिर पीरजादा साहब, एसीपी श्री आहिर साहब, लालगेट पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर श्री चौधरी साहब, पीएसआई श्री राठौड़ साहब, पीर श्री अंजुम कालेबावा साहब, श्री अजगर अली बावा साहब, सय्यद शाह बावा, होड़ी बंगला स्कूल के आचार्य श्री संजयभाई कलसारिया, कांग्रेस अध्यक्ष श्री धनसुखभाई राजपूत, पूर्व कॉर्पोरेटर श्री असद कल्याणी, श्री नईम बावा रिफाई, श्री मुस्ताक सोनी, श्री शैलेश रायका, स्थानीय प्रमुख श्री अरशदभाई जरीवाला, श्री किशोरभाई तमाकूवाला, श्री मोहसिन मिर्जा, श्री समद मुंशी, श्री सरफराज घासवाला, श्री इकबाल बापू, श्री अजहर शेख, श्री वसीम शेख, श्री मुस्ताक कानूगा, श्री जमाल अंसारी, श्री बिलाल मेमन, श्री इकबाल मोअल्लिम, श्री हबीब वोहरा, श्री सलीम पठान, श्री मुन्नाभाई टेलर सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
अय्यूबभाई पटेल के परिवार के सदस्य श्री सलीम पटेल, श्री तुफैल पटेल, श्री फैसल पटेल, श्री मारूफ पटेल सहित अन्य भी उपस्थित रहे और सभी का आभार व्यक्त किया।
टी यन न्यूज 24 आवाज जुर्मके खिलाफ सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी कि खास रिपोर्ट स्थानीय प्रेस नोट और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879855419





Updated Video