संवाददाता अर्जुन रौतेला। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आगरा महानगर द्वारा विश्च महिला दिवस के उपलक्ष्य में बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय में सर्वाइकल कैंसर के विषय में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया ।
जिसमें सैकड़ों छात्राओं ने आज के समय में बढ़ रहे सरवाइकल कैंसर और किस प्रकार से बचाव हो उसके उपायों पर विस्तृत चर्चा हुई ।
कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ डॉ मंजू भदौरिया, डॉ सीमा सिंह डॉ सिमरन उपाध्याय डॉ पायल सक्सेना विनीता अरोरा सबरवाल राखी कौशिक एडवोकेट प्रमिला शर्मा ने ज्ञान की देवी मां शारदे एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया।
जिसमें मुख्य अतिथि स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ सीमा सिंह ने कहा आज के समय में जब हम महिला सशक्तिकरण की बात कर रहे हैं तो ये आवश्यक है कि हम सबको शिक्षा को अपने एक आधार के रूप में देखना चाहिए और अपने आस पास के सभी व्यक्तियों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना चाहिए ।
क्योंकि हर बेटी अगर शिक्षित होगी तो निश्चित ही एक महिला आने वाले समय में अपने आप में सशक्त होगी आज के समय में आपको अपनी बेटी शिक्षा देने की आवश्यकता है न कि उनके ससुराल वालों को दहेज क्योंकि समाज और अपने परिवारों लिए एक शिक्षित स्त्री ही उसके लिए पूंजी है।
मुख्य वक्ता प्रांत मेडिविसन प्रमुख डॉ सिमरन उपाध्याय ने कहा कि आज जब हम बात करें इस सरवाइकल कैंसर की तो हमें समझना पड़ेगा कि ये एक ऐसा रोग है जिसका इलाज संभव है परन्तु जागरूकता न होने के कारण हम सभी इस प्रकार के रोगों को अपने शरीर में विकसित होने देते हैं ।हमारे लिए आवश्यक है कि अपनी एक नियमित अपनी जांच करवाते रहें।
विद्यार्थी परिषद के आयाम मेडिविजन के कार्य चिकित्सक के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रहा है आने वाले समय में विद्यार्थी परिषद पूरे ब्रज प्रांत में एक माह इस विषय को लेकर जागरूकता अभियान के माध्यम से सभी छात्राओं और उनके परिवार को भी जागरूक करने का कार्य करेगा साथ ही इस रोग के निशुल्क टीकाकरण करने का कार्य भी अभाविप करेगा ।
विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया ने कहा ये अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस में जब आज हम सब ये एकत्रित हैं तो हमें ये ध्यान में लाना होगा कि हम एक ऐसी संस्कृति से आते हैं ।
जहां हमेशा नारी तू नारायणी ही के भाव से हमारा देश आगे बढ़ा है आज के समय पर ऐसे कार्यक्रम संगोष्ठियों के माध्यम से समाज को जागरूक करने कार्य करना है साथ ही प्रमुख उपायों में से एक उपाय है इसका टीका जिसे हमें एक निश्चित उम्र के बाद लगवाना चाहिए अगर हमारा टीकाकरण हो जाए तो साथी समाज को इसके प्रति जागरूकता का भाव प्रदान करना अति आवश्यक है जिससे हम सभी सही मायने में स्वस्थ महिला सशक्त भारत के सपने को साकार कर सकते हैं ।
विशिष्ट अतिथि ए.सी.पी सुकन्या शर्मा ने छात्राओं ने सम्बोधित एवं उत्साह वर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बैकुंठी देवी की प्राचार्य प्रोफेसर पूनम सिंह ने की तो वहीं कार्यक्रम का संचालन डॉ. कामना धवन ने किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रांत शोध कार्य प्रमुख डॉ. प्रियंका तिवारी ने दिया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप डॉ. सपना गोयल, डॉ. श्वेता चाहर, डॉ. हिना, डॉ. शिखा जैन, ईशा शाक्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
अन्य खबरों हेतु संपर्क करें संवादाता अर्जुन रौतेला 8868868461





Updated Video