जिला कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेसियों ने दी मान्यवर काशीराम जी को श्रद्धांजलि

अर्जुन रौतेला संवादाता। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार अजय राय के निर्देश पर प्रदेश प्रवक्ता अनिल शर्मा की उपस्थिति में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण शर्मा के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय स्थित ओम श्री पैराडाइज रश्मि बिहार कहरई मोड़ पर कांग्रेसियों ने दलितों के दूसरे मसीहा कहे जाने वाले मान्यवर काशीराम जी के जन्मदिन पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

कांग्रेस जिला प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी पं.पवन शर्मा के अनुसार काशीराम जी के जन्मदिन के अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष अरुण शर्मा ने मान्यवर काशीराम जी के चित्र पर माल्या अर्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि मान्यवर काशीराम जी भारतीय राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे। उन्होंने भारतीय वर्ण व्यवस्था में बहुजनों के राजनीतिक एकीकरण तथा उत्थान के लिए कार्य किया, और साथ ही जिला अध्यक्ष ने यह भी कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती जो कि कई बार उत्तर प्रदेश राज्य की मुख्यमंत्री बनी हैं वह काशीराम जी की ही देन है परंतु मायावती ने उनको भुला दिया है।


कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता एवं वरिष्ठ नेता अनिल शर्मा ने भी मान्यवर स्वर्गीय काशीराम जी के जन्मदिन पर श्रद्धांजलि देते हुए उपस्थित सभी कांग्रेसियों को संबोधित करते हुए कहा कि मान्यवर काशीराम भारतीय राजनीति में दलितों की राजनीति के जनक थे उनके इस योगदान को कभी भी बुलाया जा नहीं सकता। साथ ही प्रखर प्रवक्ता श्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जिसमें सभी वर्गों को सम्मान दिया जाता है जैसा की कांग्रेस पार्टी ने दलित नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाकर दलितों को सम्मान दिया है और इससे पूर्व भी कांग्रेस ने जगजीवन राव को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाकर सम्मान दिया था परंतु बीजेपी एवं अन्य पार्टियां दलितों के वोट को इस्तेमाल कर उनके साथ छलावा कर रही हैं जोकि कांग्रेस पार्टी हर हाल में ऐसा नहीं होने देगी।

इस अवसर पर कमलेश मिश्रा, अनिल विधौलिया, विजेद्र शर्मा, हरीश शर्मा, हरिओम दिक्षित, बीपी बघेल, सचिन ऋषि, मनोज यादव, रवि जाटव, बाबू सिंह राजावत, अंकुर मिश्रा आदि कांग्रेस जनों ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

Follow us on →     
No Slide Found In Slider.

Updated Video
 
gc goyal rajan
  • अर्जुन रौतेला आगरा

    रंग लाती है हिना पत्थर से पिस जाने के बाद। सुर्ख रूह होता है इंसान ठोकरें खाने के बाद।। मेहंदी का रंग प्राप्त करने के लिए उसको पत्थर पर पिसा जाता है, तब लोग उसकी तरफ आकर्षित होते हैं, ठीक उसी तरह मनुष्य जो जितना "दर्द अथवा कठिन कर्म" करता है, लोग उसी की तरफ आकर्षित होते हैं।

    Related Posts

    गुजरात प्रदेश के राजकोट जिले के जैसलमेर जसदड तहसील के अटकोट गांव में दिल्ली निर्भया कांड को वापस याद दिलाती 6 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म

    * ११/१२/२०२५टी एन न्यूज 24 गुजरात हेड राजेंद्र तिवारी गुजरात प्रदेश के राजकोट जिले के जसदण तहसील के अटकोट गांव में 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म- इस मामले में…

    मण्डलायुक्त के आश्वासन के बाद निगम कर्मियों का आन्दोलन स्थगित – विनोद इलाहाबादी

    अर्जुन रौतेला आगरा। विगत चार दिन से महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह के भतीजे हर्ष दिवाकर द्वारा नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम के साथ कि गयी अभद्रता…

    Leave a Reply