जिला अध्यक्ष लक्ष्मी धनगर ने राजकीय प्रदर्शनी मैदान से छोड़ी रंग की फ़ुआरे

अर्जुन रौतेला संवादाता। आज जनपद अलीगढ़ की समाजवादी पार्टी की ज़िला अध्यक्ष लक्ष्मी धनगर के नेतृत्व में राजकीय प्रदर्शिनी मैदान में बरिष्ठ नेताओं के साथ होली मिलन समारोह में शामिल होकर समस्त राजनीतिक एवं सामाजिक संघठनों के शिविरों में पहुंचकर के गले मिलकर एक दूसरे को बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।

इस अवसर पर गंगा जमुनी संस्कृति को आगे बढ़ाते हुए अलीगढ़ से समाजवादी पार्टी की जिला अध्यक्ष लक्ष्मी धनगर ने कहा कि रंगो व खुशियों का यह महापर्व सभी जनपद वासियों एवं देशवासियो के जीवन में सुख शांति और खुशहाली लेकर आये।

बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से ज़िला अध्यक्ष लक्ष्मी धनगर, महानगर अध्यक्ष अब्दुल हमीद घोषी साहब, पूर्व ज़िला अध्यक्ष अशोक यादव, प्रदेश सचिव विनोद सविता, प्रदेश सचिव आचार्य पूरनमल प्रजापति, ज़िला उपाध्यक्ष राजीव यादव, ज़िला कोषाध्यक्ष राजेश यादव, जिला उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डॉ बादशाह खान, इगलास विधानसभा प्रभारी देवेंद्र प्रधान, पूर्व जिला महासचिव कुंवर बहादुर बघेल जी,प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य काशिफ आब्दी, जिला उपाध्यक्ष प्रेम सिंह माहौर, ज़िला उपाध्यक्ष सूरजपाल राणा, जिला उपाध्यक्ष शाकिर अंसारी, जिला उपाध्यक्ष श्योराज सिंह जादौन, समाजवादी अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय सचिव हरेंद्र सिंह बघेल, वरिष्ठ नेता ठा हरेंद्र सिंह, समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश सचिव अज़ीम अब्बासी, जिला सचिव वसीम प्रधान, जिला सचिव कौशल कुमार प्रजापति, निवर्तमान महानगर अध्यक्ष युवजन सभा आमिर आबिद, महानगर उपाध्यक्ष सलामुद्दीन अब्बास, युवा नेता इरफ़ान खान, पार्षद आसिफ अली, समाजवादी छात्र सभा के जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, तेजपाल सिंह धनगर, ज्ञान सिंह बघेल आदि नेताओं के साथ-साथ तमाम लोग मौजूद रहे।

Follow us on →     
No Slide Found In Slider.

Updated Video
 
gc goyal rajan
  • अर्जुन रौतेला आगरा

    रंग लाती है हिना पत्थर से पिस जाने के बाद। सुर्ख रूह होता है इंसान ठोकरें खाने के बाद।। मेहंदी का रंग प्राप्त करने के लिए उसको पत्थर पर पिसा जाता है, तब लोग उसकी तरफ आकर्षित होते हैं, ठीक उसी तरह मनुष्य जो जितना "दर्द अथवा कठिन कर्म" करता है, लोग उसी की तरफ आकर्षित होते हैं।

    Related Posts

    गुजरात प्रदेश सूरत शहर के पांडेसरा विस्तार में श्री राम कथा का आयोजन श्री प्रेमभूषण महाराज जी के कृपा पात्र श्री राजन महाराज जी के मुखविंद से तारीख 13 दिसम्बर से 21 दिसम्बर तक

    गुजरात प्रदेश के सूरत शहर में पांडेसरा विस्तार के राम भक्तों के लिए राम कथा का आयोजन होने जा रहा है आयोजक श्री भाई अखिलेश सिंह श्री भाई अजय सिंह…

    गुजरात प्रदेश सुरत शहर जिला कलेक्टर और गुजरात प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पांडेसरा से मांडवी और मांगरोल तहसील के गांवों में फैल रहे प्रदूषण को रोकने के लिए श्री दर्शन कुमार ये नायक महामंत्री गुजरात प्रदेश कांग्रेस ने की अपील

    9/11/2025 सूरत गुजरात प्रदेश सुरत जिला के अंतर्गत माडवी–मांगरोल तालुका के गाँवों (करंज, तडकेश्वर, लीमोद्रा, हरियाल आदि) में स्थित एल्यूमिनियम–रबर कंपनियों द्वारा पर्यावरणीय कानूनों का उल्लंघन कर प्रदूषण फैलाने के…

    Leave a Reply