
सांसद रामजी लाल सुमन के बयान पर क्षत्रिय समाज का आक्रोश, पुतला फूंका।
आगरा, रुनकता। समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा संसद में महाराणा सांगा को गद्दार कहे जाने पर क्षत्रिय समाज में आक्रोश फैल गया। इसके विरोध में रविवार सुबह 11 बजे क्षत्रिय समाज के युवाओं ने रुनकता के पास हाईवे किनारे सांसद का पुतला जलाया और जमकर नारेबाजी की।
प्रदर्शनकारियों ने सांसद के बयान को क्षत्रिय समाज का अपमान बताया और इसकी निंदा की। इस मौके पर राजवीर सिंह सिकरवार (पूर्व ब्लॉक प्रमुख), प्रदीप सिकरवार, मनवीर सिकरवार, लोकेश सिकरवार, रामेश्वर तोमर, विश्वास परमार, मंजीत सिकरवार, गौरव सिकरवार, आकाश सिकरवार, देवेश सिकरवार अजय सिकरवार समेत कई लोग मौजूद रहे।





Updated Video