
**चावली ग्राम पंचायत में ऐतिहासिक चैत्र नवरात्रि मेले का भव्य शुभारंभ**
आगरा, एत्मादपुर (उत्तर प्रदेश) – एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र की चावली ग्राम पंचायत में आयोजित ऐतिहासिक चैत्र नवरात्रि मेले का भव्य शुभारंभ डॉक्टर महेश चौधरी द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर मेला कमेटी, ग्राम प्रधान एवं जिला पंचायत सदस्य ने मुख्य अतिथि का पारंपरिक स्वागत किया।
चैत्र नवरात्रि का यह मेला वर्षों से ग्रामवासियों की आस्था और परंपरा का प्रतीक रहा है। इस मेले का आयोजन पीढ़ी दर पीढ़ी चला आ रहा है, जो ग्रामीण संस्कृति और धार्मिक आस्थाओं को संजोए हुए है। मेले में श्रद्धालु मां दुर्गा के दर्शन करने के लिए उमड़ पड़े।
मुख्य अतिथि डॉक्टर महेश चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि यह मेला हमारी विरासत का हिस्सा है, जो हमें अपनी संस्कृति से जोड़े रखता है। उन्होंने आयोजन समिति को इस ऐतिहासिक मेले के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

मेले में विभिन्न झूले, खेल-तमाशे, दुकानों और स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लेने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे। स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन संध्या का आयोजन भी किया गया, जिसने भक्तिमय वातावरण को और अधिक उल्लासमय बना दिया।
ग्राम प्रधान एवं जिला पंचायत सदस्य ने बताया कि मेले का उद्देश्य धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को संजोए रखना है। मेले में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही, जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा।

चावली ग्राम पंचायत का यह ऐतिहासिक चैत्र नवरात्रि मेला ग्रामीणों के लिए आस्था, उल्लास और संस्कृति का संगम बनकर हर वर्ष की तरह इस बार भी सफल रहा।





Updated Video