एत्मादपुर की ग्राम पंचायत चावली में विराट दंगल और ऐतिहासिक चैत्र नवरात्रि मेला संपन्न

**एत्मादपुर की ग्राम पंचायत चावली में विराट दंगल और ऐतिहासिक चैत्र नवरात्रि मेला संपन्न**

एत्मादपुर, आगरा: ग्राम पंचायत चावली में आयोजित विराट दंगल और तीन दिवसीय चैत्र नवरात्रि ऐतिहासिक मेला श्रद्धा, जोश और उल्लास के साथ संपन्न हुआ।

इस आयोजन में क्षेत्र के कोने-कोने से पहलवानों और श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

oplus_0

### **विराट दंगल का भव्य आयोजन**

ग्राम पंचायत चावली में इस वर्ष भी विराट दंगल का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश के प्रसिद्ध पहलवानों ने अपनी कुश्ती कला का प्रदर्शन किया। इस आयोजन में स्थानीय एवं बाहरी पहलवानों ने अपनी कुश्ती प्रतिभा का परिचय देते हुए दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। शाम को आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ पहलवान श्यामवीर सिंह चौहान ने किया, जिन्होंने कुश्ती के मैदान में प्रथम स्थान प्राप्त कर आयोजन की शान बढ़ाई। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए आयोजकों और ग्रामवासियों ने उन्हें सम्मानित किया।

oplus_0

दंगल प्रतियोगिता में विभिन्न भार वर्गों में पहलवानों ने हिस्सा लिया, जिनमें से कुछ प्रमुख मुकाबले काफी रोमांचक रहे। दर्शकों ने जोरदार तालियों से पहलवानों का हौसला बढ़ाया और इस पारंपरिक खेल के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की।

*चावली दंगल में अंतिम कुश्ती योगेश चौहान प्रधान (नगला प्रेम) ने कराई।*

oplus_0

 

### **रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह**

रात्रि में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ डॉक्टर बिजेंद्र सिंह कुशवाह ने किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय कलाकारों ने लोकनृत्य, भजन संध्या और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। संगीत और नृत्य की इस रंगीन शाम में ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और मेले का आनंद उठाया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान प्रमुख अतिथियों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। इनमें शिक्षा, खेल, समाजसेवा और सांस्कृतिक योगदान के लिए विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मान पत्र और स्मृति चिह्न प्रदान किए गए।

 

### **चैत्र नवरात्रि ऐतिहासिक मेले का समापन**

तीन दिवसीय चैत्र नवरात्रि ऐतिहासिक मेले का पंचमी के दिन सफल समापन हुआ। इस मेले में धार्मिक अनुष्ठानों, झांकियों और भव्य शोभायात्राओं का आयोजन किया गया। स्थानीय देवी मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गई, जिसमें श्रद्धालुओं ने भाग लिया और माता के दर्शन किए।

मेले में लगी दुकानों पर भारी भीड़ देखने को मिली, जहाँ पारंपरिक वस्त्र, खिलौने, मिठाइयाँ और ग्रामीण हस्तशिल्प की दुकानों पर खरीदारी करते लोग नजर आए। इसके साथ ही झूले, खानपान और विभिन्न प्रकार के मनोरंजन के साधनों ने बच्चों और युवाओं को खूब लुभाया।

 

### **ग्रामवासियों और आगंतुकों की प्रतिक्रिया**

ग्राम पंचायत चावली में आयोजित इस विराट दंगल और मेले को लेकर ग्रामवासियों में काफी उत्साह रहा। स्थानीय लोगों ने इसे एक सफल आयोजन बताया और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की कामना की।

 

एक स्थानीय निवासी अजय दिवाकर अरेला ने कहा, “यह मेला हमारी संस्कृति और परंपराओं को जीवंत बनाए रखने का एक माध्यम है। इससे न केवल धार्मिक महत्व स्थापित होता है बल्कि ग्रामीण क्षेत्र में उत्साह और सामाजिक मेलजोल भी बढ़ता है।” वहीं, एक युवा दर्शक ने कहा, “हमने पहली बार इतने बड़े स्तर पर कुश्ती प्रतियोगिता देखी, यह बहुत रोमांचक था।”

 

### **संभावनाएँ और भविष्य की योजनाएँ**

इस आयोजन की सफलता को देखते हुए ग्राम पंचायत और आयोजन समिति ने अगले वर्ष इसे और भी भव्य बनाने की योजना बनाई है। दंगल और मेले की लोकप्रियता को देखते हुए अधिक बड़े स्तर पर आयोजन की संभावना जताई जा रही है।

 

इस प्रकार, एत्मादपुर की ग्राम पंचायत चावली में संपन्न यह विराट दंगल और चैत्र नवरात्रि मेला न केवल खेल और संस्कृति का संगम बना, बल्कि धार्मिक और सामाजिक सौहार्द का भी प्रतीक बना।

 

मेला कमेटी अध्यक्ष शिशुपाल सिंह जी सुरेश चन्द्र शर्मा ललित शर्मा जी मानवेन्द्र सिंह जिला पंचायत सदस्य नरेन्द्र सिंह मा साहब ढाढी वाले बाबा डा.बिजेंद्र सिंह कुशवाह जी रामा देवी हास्पिटल ने आज का शुभारंभ किया

मनमोहन सिंह मौनी दुष्यंत रावत जी अजय दिवाकर जी रामेश्वर बघेल जी भूरी सिंह कुशवाह भंमर सिंह प्रधान

संचालन रानू चौहान, एवं प्रेम चौहान ने किया ।

Follow us on →     
No Slide Found In Slider.

Updated Video
 
gc goyal rajan
  • Editor In Chief TN NEWS 24

    बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद.... TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़ 

    Related Posts

    जी.आर. कॉस्मिक स्कूल, शमशाबाद में वन यूपी बटालियन एनसीसी का सीएटीसी-9 कैंप जारी

    सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद भी अत्यंत आवश्यक : कर्नल अंकुर सुहाग जी.आर. कॉस्मिक स्कूल, शमशाबाद में वन यूपी बटालियन एनसीसी का सीएटीसी-9 कैंप जारी आगरा, आज वन यूपी बटालियन,…

    एनसीसी कैडिटों ने साधा निशाना, राइफल से की फायरिंग

    एनसीसी कैडिटों ने साधा निशाना, राइफल से की फायरिंग आगरा वन यूपी बटालियन,एनसीसी, आगरा द्वारा संचालित सीएटीसी कैंप जो जी आर कॉस्मिक स्कूल, शमशाबाद आगरा में संचालित है इसमें आज…

    Leave a Reply