संवादाता अर्जुन रौतेला। जनपद हाथरस के बघैना (कंजौली) गांव में 3 अप्रैल दिन बुधवार से प्रारंभ हुई श्रीमद्भागवत कथा के आज तीसरे दिवस में कथा प्रवक्ता राजेश पाराशर ने भक्तों को बताया कि प्रभु नाम की भक्ति अथवा उनके नाम का जप करने से ही मुक्ति मिलेगी , उन्होंने कहा कि भगवान कहते हैं कि छल छिद्र कपट मुझे सपने में भी नहीं भाता, भगवान प्रेम के भूखे हैं उन्होंने बताया कि भगवान श्री श्री कृष्ण ने छल, कपट दुराचारी दुर्योधन के 56भोग को त्याग कर भक्त विधुर के घर की रोटी प्रेम से खाई, अत: हम सभी को अपने माता पिता गुरुजनों की सेवा के साथ, दीन दुःखी, बीमार जीवों की सेवा करना ही नारायण सेवा है, ये करने के बाद आपको कहीं भी मंदिर गुरुद्वारा जाने की जरूरत नहीं है।
श्रीमद्भागवत कथा के मुख्य यजमान श्यामवीर सिंह एवं भूरी देवी पूर्व प्रधान, परीक्षित धर्मवीर सिंह एवं रेखा देवी के अलावा शास्त्री रनवीर सिंह, आगरा से आए उत्तर प्रदेश किसान नेता मोहन सिंह चाहर सहित क्षेत्र की जनता जनार्दन ने भागवत कथा सुनकर पुण्य लाभ प्राप्त किया।
अन्य खबरों हेतु संपर्क करें संवादाता अर्जुन रौतेला 8868868461





Updated Video