*किठौर/मेरठ*
*कार की तेज रफ्तार से पेड़ से टकराने पर तीन युवकों की हुई मौके पर दर्दनाक मौत*
आपको बतादे की जनपद मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र के गांव अमरपुर के रहने वाले थे तीनों युवक मेरठ गढ़ मार्ग हसनपुर से अपने गांव जा रहे थे तीनों युवक गांव के समीप अचानक कार का संतुलन बिगड़ गया और पेड़ से जा टकराई जिसमें अंकित पुत्र वीरेंद्र 37 वर्ष कपिल पुत्र आनंद 38 वर्ष रानू पुत्र अमरपाल 45 वर्षीय की मौके पर मौत हो गई बताया गया कि अंकित पुत्र विरेंद्र किसी विभाग में कर्मचारी ड्राइवर पर हैं मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मकसद के बाद शवों को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा वही दीपावली के त्यौहार पर पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है की जिस तरह त्योहार की रमन्नक की तैयारी में जुटे हुए यहाँ पर परिवार की खुशियां हुई आँशुओ के अरमान की तरह बह गये।
*रिपोर्ट;-गुलजार अली*
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद