बुंदेलखंड के किसानों की चीख सुनिए! जेडीयू ने केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन, अन्ना प्रथा से लेकर आत्महत्या तक 6 बड़े मुद्दे उठाए

अर्जुन रौतेला /लखनऊ/बांदा। उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में खेती संकट के गंभीर होते हालात पर जनता दल (यूनाइटेड) ने केंद्र सरकार को घेरा है। जेडीयू उत्तर प्रदेश की प्रदेश उपाध्यक्ष शालिनी सिंह पटेल ने शुक्रवार को समस्तीपुर स्थित सर्किट हाउस में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री से मुलाकात की और उन्हें 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अन्ना प्रथा, किसानों की आत्महत्याएं, खाद-बीज की किल्लत, बिजली की महंगाई और तारबंदी के लिए सस्ती बिजली कनेक्शन की मांग प्रमुख रूप से उठाई गई।

शालिनी सिंह पटेल ने मंत्री को सौंपा ज्ञापन, कहा— बुंदेलखंड के किसान त्राहि-त्राहि कर रहे हैं, योजनाएं कागजों में दम तोड़ रही हैं
ज्ञापन में उन्होंने लिखा कि बांदा, महोबा, चित्रकूट, हमीरपुर, झांसी और ललितपुर जैसे जिलों में किसान गहरे संकट में हैं। अन्ना प्रथा के कारण किसान रात्रि में खेतों में जागकर पहरा दे रहे हैं। फसलें चौपट हो रही हैं। महिलाओं की सुरक्षा और बच्चों की पढ़ाई पर भी असर पड़ा है।

सरकारी वितरण प्रणाली में गड़बड़ियों के चलते किसान घटिया बीज, महंगे कीटनाशकों और कालाबाजारी से बर्बाद हो रहे हैं। कई किसान कर्ज और प्रशासनिक उपेक्षा के कारण आत्महत्या तक कर चुके हैं।

अधिकारियों का रवैया अपमानजनक, किसान की कोई सुनवाई नहीं
शालिनी ने कहा कि जब किसान अपनी समस्याएं लेकर प्रशासन के पास जाते हैं तो उन्हें टाल दिया जाता है या उन्हें अपमान का सामना करना पड़ता है। अधिकारियों का रवैया बेहद असंवेदनशील हो चुका है। बिजली की महंगाई ने रही-सही कसर भी पूरी कर दी है। किसान खेतों में सिंचाई तक नहीं कर पा रहे, न ही तारबंदी कर पा रहे।

जेडीयू ने उठाई ये 6 मांगें:

1. अन्ना प्रथा पर रोक के लिए पंचायत स्तर पर गो-आश्रय स्थल सशक्त हों

2. खाद-बीज वितरण प्रणाली को डिजिटल निगरानी से जोड़ा जाए

3. बुंदेलखंड को “कृषि आपदा क्षेत्र” घोषित किया जाए और विशेष पैकेज मिले

4. आत्महत्या प्रभावित परिवारों को आर्थिक, सामाजिक और मानसिक पुनर्वास सहायता मिले

5. कृषि मंत्रालय की केंद्रीय टीम भेजी जाए, जो जमीनी हालात का मूल्यांकन करे

6. किसानों को सस्ती, स्थायी और विश्वसनीय बिजली दी जाए, विशेषकर सिंचाई व तारबंदी के लिए

मंत्री ने दिया आश्वासन
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री ने ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए सभी मांगों पर विचार का आश्वासन दिया है।

“अब चुप नहीं बैठेंगे, किसान का दर्द सड़क तक लाएंगे” — शालिनी सिंह पटेल
ज्ञापन सौंपने के बाद शालिनी सिंह पटेल ने कहा कि “अब किसान की हालत बयान नहीं, बदलाव मांग रही है। अगर सरकार नहीं चेती, तो जेडीयू किसानों के सवाल को लेकर जनांदोलन खड़ा करेगी।”

अन्य खबरों एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें संवादाता अर्जुन रौतेला 8868868461

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • अर्जुन रौतेला आगरा

    रंग लाती है हिना पत्थर से पिस जाने के बाद। सुर्ख रूह होता है इंसान ठोकरें खाने के बाद।। मेहंदी का रंग प्राप्त करने के लिए उसको पत्थर पर पिसा जाता है, तब लोग उसकी तरफ आकर्षित होते हैं, ठीक उसी तरह मनुष्य जो जितना "दर्द अथवा कठिन कर्म" करता है, लोग उसी की तरफ आकर्षित होते हैं।

    Related Posts

    तारीख 12 को अहमदाबाद इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर हुए विमान क्रैश मैं अपनी जान गवाने वाले मृतको को सूरत शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई

    सूरत शहर 13/6/2025 आज 12 तारीख को हुए अहमदाबाद इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर एयर इंडिया का विमान क्रॉस होते से लगभग 265 लोगों की मृत्यु हो गई हादसा इतना भयंकर…

    दिव्यांगजनों पर बढ़ते अत्याचार के खिलाफ जदयू का ज्ञापन, कहा– ‘‘अब चुप नहीं बैठेगा दिव्यांग समाज’’

    अर्जुन रौतेला संवादाता। उत्तर प्रदेश में दिव्यांगजनों पर हो रहे हमलों, हत्याओं और उत्पीड़न की घटनाओं को लेकर जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक जोरदार…

    Leave a Reply