
दिनांक: 17-05-2025 | स्थान: सचिन, सूरत
सचिन क्षेत्र में लारी-गल्ला व्यवसायियों की परेशानियों के खिलाफ कांग्रेस का आक्रोश – धनसुख राजपूत के नेतृत्व में उधना जोन-B अधिकारी को सौंपा गया निवेदन
आज दिनांक 17 मई 2025 को सूरत के सचिन क्षेत्र में खुले स्थानों पर लारी-गल्ला लगाकर व्यवसाय करने वाले व्यापारियों को उधना जोन-B के अतिक्रमण विभाग के कर्मचारियों द्वारा पिछले एक महीने से लगातार परेशान किया जा रहा था। इससे पहले भी कई बार इन व्यापारियों की लारियों को अतिक्रमण के नाम पर जब्त कर लिया गया था।
गौरतलब है कि “नेशनल स्ट्रीट वेंडर एक्ट 2013” के अनुसार लारी-गल्ला लगाकर व्यापार करना अवैध नहीं है। इसके बावजूद संबंधित अधिकारियों द्वारा इन व्यापारियों को लगातार परेशान किया जा रहा था।
इसी के संदर्भ में आज सूरत शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री धनसुख राजपूत के नेतृत्व में उधना साउथ जोन-B के जोनल अधिकारी को एक निवेदन सौंपा गया। इस निवेदन में यह मांग की गई कि लारी-गल्ला व्यवसायियों को किसी भी प्रकार से परेशान न किया जाए और उनकी लारियों को किसी भी परिस्थिति में जब्त न किया जाए।
इस कार्यक्रम में सचिन क्षेत्र की कांग्रेस नेत्री श्रीमती कृष्णा बेन पांडे, बेबी सिंह राजपूत, संतरामभाई प्रजापति, राकेशभाई टेलर सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता और 150 से अधिक लारी-गल्ला व्यवसायी उपस्थित रहे।
टी यन न्यूज 24 आवाज जुर्म के खिलाफ सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी कि खास रिपोर्ट स्थानीय प्रेस नोट और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879855419





Updated Video