
आधुनिक भारत के रचयिता, भारत देश के युवाको मतदान का अधिकार देनेवाले,भारत रत्न, पूर्व युवा प्रधानमंत्री स्व: राजीव गांधी जी के सहादत दिन (पूण्यतिथी) निमित्त सूरत शहर कोंग्रेस समिति एवं सूरत शहर कोंग्रेस सेवादल द्वारा आज दिनांक:२१ में के बुधवार को सांम:०४:३० बजे सूरत शहर कोंग्रेस कार्यालय में प्राथना सभा एवं पुष्पांजलि अर्पित कर गार्ड ऑफ ऑनर का कार्यक्रम रखा गया इस अवसर पर सूरत शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री धनसुख भाई राजपूत सुरत शहर कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष श्री संतोष पाटील महिला मुख्य संगठक वेवीसींग राजपूत, राजकुमार राजपूत, बलबीर सिंह पंवार, धनसुख पटेल,संतराम प्रजापति, दिनेश परमार, अतुल पाटील तो सभी कोंग्रेस जन इस अवसर पर उपस्थित रहकर हमारे नेता को याद कर भावपूर्ण अभिवादन करें!
टी यन न्यूज 24आवाज जुर्म के खिलाफ सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी स्थानीय प्रेस नोट और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879855419





Updated Video