मेरठ में अटल भूजल योजना का दो दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ।
जनपद मेरठ ब्रहस्पतिवार को अटल भूजल योजनांतर्गत जनपद स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण रजपुरा ब्लॉक के सभागार में प्रभारी बीडीओ विक्रम सिंह व एडीओ पंचायत अमित कुमार की उपस्थिति में प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ। प्रशिक्षण 11व 12 नवम्बर 2021 तक चलेगा प्रशिक्षण के प्रथम दिन आयोजित कार्यशाला में लाईन डिपार्टमेंट व डीआईपी के प्रतिनिधि शामिल रहे। कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान बड़ौत द्वारा किया गया जो भूगर्भ जल विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा प्रायोजित है। कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षण प्रभारी लोकपाल सिंह ने किया। प्रशिक्षक कृष्णपाल सिंह ने अपने वार्ता के क्रम में बताया कि जल संकट से उबरने की बहुत ज़रूरत है। क्योंकि अगर अब जल को नही बचाया गया तो आने वाले कल के भविष्य में जल नही मिलेगा उन्होंने जल बचाने की कई विधिया बतायीं और उन पर गहन चर्चा की जिसे सभी प्रतिनिधियों ने ध्यान पूर्वक सुना वही मेरठ से अटल भूजल योजना के आईईसी एक्सपर्ट दीपक ठाकुर द्वारा अटल भूजल योजना के अंतर्गत वर्षा जल बचाने की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। साथ ही डीईओ मनोज बारी ने वाटर सेक्योरिटी प्लान की जानकारी दी तथा पंकज कुमार प्रशिक्षक ने जल ही जीवन पर अपने विचार रखें। इस दौरान हरीश राजवालिया,तशरीफ़ अली,पूरण सिंह,शिवम,राहुल कुमार,मनोजकुमार,अब्दुल्ला,कुलदीप,राजन,रामगोपाल,फैजान अली,सतीश,अदिति,धर्मेन्द्र,सुषमा,बिलाल,विजय कुमार आदि संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग कर अपना पूरा योगदान दिया। और जल बचाने का संकल्प लिया।
*रिपोर्ट;-गुलजार अली*
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद