
पत्नी का प्रेम प्रसंग, पति ने पंचायत बुलाकर करा दी शादी
लखीमपुर खीरी में अजीबों ग़रीब चौकनें वाला मामला सामने आया है।पति की रजामंदी से पंचायत में हुए फ़ैसलें के चलते पति ने अपनी पत्नी और चचेरे भाई के प्रेम प्रसंग से आहत होकर पत्नी की शादी अपने सगे चचेरे भाई से करा दी।
पूरा मामला निघासन कोतवाली क्षेत्र के गांव चखरा का है।
करीब 18 वर्ष पहले युवक की शादी हुई थी उसके तीन बच्चे भी है बड़ी बेटी की शादी अभी हाल ही में हुई थी।युवक का आरोप है कि उसकी पत्नी का प्रेम प्रसंग उसके ताऊ के बेटे से चल रहा था जो की घर के पड़ोस में ही रहता है वह भी शादी शुदा है।
युवक ने बताया कि उसे एक साल पहले ही पत्नी और ताऊ के लड़के के संबंधों की जानकारी मिली।कई बार समझने का प्रयास किया मगर नौबत मारपीट तक की आ जाती थी और चचेरा भाई उसे झूठे केस में फँसाकर जेल भी भिजवा चुका है।
पत्नी और चचेरे भाई के बीच प्रेम संबंधों से आहत होकर युवक ने पंचायत बुलाकर दोनों की शादी करा दी।





Updated Video