
जमीन दिलाने के नाम पर दलालों ने की लाखों रुपए की ठगी , एत्मादपुर थाने में दिया शिकायत पत्र, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
एत्मादपुर।..मामला आगरा जनपद के कुबेरपुर क्षेत्र का है विकास पुत्र खेम सिंह उर्फ गुडडू चौधरी निवासी नगला तल्फी दयालबाग को प्रॉपर्टी डीलर दलाल ओमवीर ,विजेंद्र ,ज्वाला प्रसाद ने नेशनल हाईवे पर एक मार्केट निर्माणाधीन 430 वर्ग गज दिखाई जिसका सौदा 2 करोड़ 10 लाख रुपए में हुआ था 5 महीने का समय देने की बात कही लेकिन इन लोगों ने बैनामा होने से पहले विभागीय एन ओ सी प्रदान नहीं की विकास ने कई बार इन लोगों से विभागीय एनओसी मांगी गई तो यह लोग टालते रहे ।कि आपको एनओसी दे देंगे बिजेंद्र सिंह ने ₹500000 नगद ले लिए चेक देने की बात कही तो मना कर दिया नहीं कैस ही चाहिए इन लोगों से मार्केट के दस्तावेज मांगे गए तो इन लोगों ने कहा कि सौदा हमने विजय पोनिया पुत्र श्री शिवनारायण पोनिया निवासी बृज बिहार गाजियाबाद से किया है ।आप ₹400000 और दे दीजिए विकास ने ₹400000 और दे दिए प्रॉपर्टी डीलर दलाल ने₹4लाख की और 5 लाख रुपए की विकास को रसीद भी दे दी।

आगरा से संवाददाता विष्णु बघेल की रिपोर्ट





Updated Video