
गुजरात सूरत में लुटेरी दुल्हन का मामला, युवक से निकाह कर एक लाख रुपये लेकर भागी ‘दुल्हन’
अठवा पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो शादी का झांसा देकर पैसे ऐंठने का काम कर रहा था। इस गिरोह में शामिल महिलाओं ने अहमदाबाद के एक युवक को निशाना बनाया था। और शादी करवा कर उसे अहमदाबाद भेज दिया गया
जानकारी के अनुसार अहमदाबाद के वेजलपुर निवासी योहान खान पठान ने कुछ दिन पहले सूरत के अठवा इलाके में एक युवती से शादी की थी। शादी से पहले दुल्हन की कथित मां ने युवक को बताया कि उसके पिता नहीं हैं और शादी की जिम्मेदारी उठाने के लिए एक लाख रुपये मांगे। युवक ने यह रकम दे दी और शादी हो गई। लेकिन शादी के अगले ही दिन दुल्हन अपनी मां के साथ यह कहकर चली गई कि किसी जरूरी काम से जाना है और फिर कभी वापस नहीं आई। प्रशासन त पास में जुटी
टी यन न्यूज 24 आवाज जुर्मके खिलाफ सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी के साथ नरेंद्र प्रताप सिंह कि खास रिपोर्ट स्थानीय प्रेस नोट और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879855419





Updated Video