नानपुर के रुद्रा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया बाल दिवस का कार्यक्रम जिसमें खेलकूद डांस इत्यादि कार्यक्रम कर छात्र एवं छात्राओं ने सभी का मनोरंजन कर मंत्रमुग्ध कर दिया ऐसे में सभी विभाग के छात्र एवं छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और उन्हें सम्मानित भी किया गया वहीं रुद्रा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के प्राचार्य डॉ० गंगादास सिंह ने सभी को बाल दिवस का महत्व बताते हुए नेहरू जी को याद किया और यह भी बताया कि उन्हें बच्चों के प्रति प्रेम के कारण बच्चों द्वारा चाचा नेहरु कहकर भी संबोधित किया जाता था। उन्होंने सदैव ही इस बात का समर्थन किया की बच्चों का बचपन अच्छा होना चाहिए तथा उनपर किसी तरह का निजी, राष्ट्रीय, पारिवारिक और आर्थिक दबाव ना हो, क्योंकि छोटे बच्चे हमारे देश के भविष्य है और देश के तरक्की का भार इन्हीं के कंधो पर है। संस्थान के निदेशक डॉ पवन तोमर ने कहा कि एक शिक्षक होने के नाते यह हमारा दायित्व है कि हम आपके स्कूली जीवन में आपकी रक्षा करें। इसलिए यह काफी जरुरी है कि हम ना सिर्फ आपको किताबी ज्ञान दे बल्की की आपको जीवन के कई सारे महत्वपूर्ण विषयों के बारे भी बताएं, जिससे की आपको अपने जीवन में आने वाले अन्य महत्वपूर्ण चुनौतिया का सामना करने में आसानी हो। इस मौके पर आर आई टी कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्राचार्य डॉ जफर वसी, संस्थान की डीन सारिका गर्ग, एकेडमिक डीन अश्वनी मिश्रा, डा० पूनम तेवतिया, विकास मोहन, शैंकी त्यागी, मोनिका शर्मा, रुचि शर्मा, ममता कोहली, कविता रानी एस के गौतम, शाकिर अली, इरम राजपूत, गीता उपाध्याय, शगुन, हरेंद्र सिंह, वसीम अकरम, राजकुमार वर्मा, अनुज चौहान, रवि कुमार, डा० शरफराज आलम, एवम् अन्य सभी अध्यापक अध्यापिका मौजूद रहे।
*रिपोर्ट;-दीपक सागर*
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद