*सिंभावली के हरोडा रोड पर आदर्श हेल्थ केयर का उद्घाटन किया गया*
आपको बता दें कि जनपद हापुड़ के हरोडा मोड़ पर महक मेडिकल स्टोर के सामने *आदर्श हेल्थ क्लिनिक उद्घाटन* जिसमें मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के *पूर्व मंत्री मदन समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष हसीन चौधरी* ने आदर्श क्लीनिक का फीता काटकर उद्घाटन किया आदर्श हेल्थ क्लीनिक पर मरीजों को सब सुविधाएं दी गई है जैसे ऑक्सीजन की सुविधा वेट मशीन शुगर मशीन नेबुलाइजर मशीन पैथोलॉजी लैब आदि की सुविधा है यहां पर आज कैम्प मैं दवाइयां बिल्कुल फ्री दी जा रही हैं और जांच बिल्कुल फ्री कराई जा रही है आदर्श हैल्थ क्लीनिक पर दर्जनों डॉक्टरस रहे डॉ आदिल डॉ पुनीत सिंह डॉक्टर राशिद ताज डॉ मोहम्मद उस्मान डॉ विश्वास शर्मा डॉक्टर रेहाना डॉ जीशान ख़ान आदि डॉक्टरस की उपस्थिति में मरीजों को देखा जा रहा है
आदर्श हेल्थ क्लीनिक के संचालक *डॉक्टर राशिद चौधरी ने बताया कि लोगो को स्वास्थ्य सही रखने के लिये तंबाकू जैसे नशीले पदार्थों से दूर रहने की अपील की* इस अवसर पर इस मौके पर मास्टर मुजाहिद मास्टर जाहिद डॉ राशिद अली खिलाफत हुसैन शहजाद चौधरी प्रधान अली मुर्तुजा जुबेर चौधरी नदीम अख्तर डॉक्टर रोनक अली DRX अब्दुल कादिर कासिम आदि लोग उपस्थित रहे
*रिपोर्ट जावेद चौधरी*
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद