*गढमुक्तेश्वर गंगा मेला में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा हापुड़ द्वारा 12 ज्योतिर्लिंगम दर्शन का आयोजन*
*जिला पंचायत अधिकारी अनिता मिश्रा ने फीता काटकर दर्शनार्थियों के लिए संदेश दिया।*
हापुड़ जनपद के गढ़मुक्तेश्वर गंगामेला में भारत के बारह ज्योतिर्लिंग दर्शाये जिसका आयोजन ब्रह्मा कुमारी बहिन ज्योति ब्रह्मा कुमारी बहिन स्वर्णा ब्रह्मा कुमारी सोनाली बहिन प्रशांत के द्वारा परम पिता कौन है? के बारे में परमात्मा परमधाम निवासी है, परमात्मा ज्योतिरूप सर्व आत्माओं के परम पिता ,कल्प वृक्ष, सृष्टि चक्र, परमात्मा के महत्व विचार तरंगों का प्रवाह है।
१.ग्रिनेश्वर, २.केदारनाथ, ३.त्रियंबकेश्वर, ४.विश्वनाथ, ५.नागेश्वर ६.रामेश्वरम, ७.भीमाशंकर, ८.वैद्यनाथ, ९.ओंकारेश्वर,१०.महामालेश्वर ११.मल्लिकार्जुन १२सोमनाथ का अदभुत दर्शन कराया गया है ।
तथा दर्शनार्थियों को परमात्मा के स्वरूप का वर्णन करते हुए परमपिता परमात्मा की ओर अग्रसरित करने के लिए संदेश दिया।
*रिपोर्ट;-दीपक सागर*

Updated Video