*तहसील गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के ग्राम लुहारी के परवेज चौधरी को बनाये गए प्रधान क्षेत्र पंचायत स्वाभिमान संघ के जिला अध्यक्ष,*
हम आपको बतादे की जनपद हापुड़ के तहसील गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के ग्राम लुहारी के परवेज चौधरी को प्रधान क्षेत्र पंचायत स्वाभिमान संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवनीत सुक्ला ने नए जिला अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया कि आपके मनोनयन से संघ को नई शक्ति एव नई ऊर्जा मिलेगी और आपके सहयोग एव संघर्ष से संघ को बुलंदियों पर क्रांतिकारी अभिवादन के साथ संघ को मजबूत बनायेगे और परवेज चौधरी ने कहा कि में अपने जिला अध्यक्ष पद पर ईमानदारी से कार्यरत करता रहूँगा और किसी तरह भी तरह का शिकायत का मौका नही मिलेगा और संघ के पदाधिकारी का फिर मनोबल बढ़ाया फिर आपस मे मिठाई बाटी और खिलाई।
*रिपोर्ट;-दीपक साग़र*





Updated Video