आज शाम 4 बजे सुरत शहर कांग्रेस कमेटी के द्वारा माननीय महानगर पालिका के कमिश्नर श्री को आवेदन पत्र दिया जिसमे सूरत महानगरपालिका के भ्रष्ट शासकों और अधिकारियों द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के कारण पहले ही बारिश में सूरत शहर की मानव निर्मित खाड़ी में आई बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को जो कठिनाइयाँ और नुकसान झेलना पड़ा है, उसकी भरपाई की मांग को लेकर जन आंदोलन के रूप में प्रभावित क्षेत्र के लोगों को साथ लेकर सूरत महानगरपालिका के आयुक्त महोदय को आवेदन पत्र दिया इस अवसर पर सूरत शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री विपुल भाई उधना वाला श्री कल्पेश भाई बारोट श्री भूपेंद्र सोलंकी श्री काशिफ रिजवान उस्मानी श्री इकवाल फरामश्री हरीश भाई सूर्यवंशी श्री असद भाई कल्याणी श्री असलम भाई साइकिल वाला श्री मुकद्दर रंगोनि श्री महाराज जयेश भाई भट्ट श्री सूरत शहर कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष श्री संतोष भाई पाटिल महिला कांग्रेस प्रमुख रहीसा बहन शेख श्रीमती ममता दुबे श्रीमती म जी कोसबिया श्रीराज कुमार सिंह गुलाब यादव श्री अशोक कोठारी श्री आदित्य शुक्ला श्री विवेक राय श्री रोशन मिश्रा श्री शशि भाई दुबे के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता और
कांग्रेस के पूर्व नगर सेवक गण के साथ सभी वार्ड अध्यक्षगण, फ्रंटल के सभी कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल हुए सूरत महानगर पालिका के में गेट पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की जमकर नारेबाजी देखकर पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंची और सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान केंद्रित किया
टी यन न्यूज 24 आवाज जुर्मके खिलाफ सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी के साथ नरेंद्र प्रताप सिंह कि खास रिपोर्ट स्थानीय प्रेस नोट और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879855419
Updated Video




Subscribe to my channel





