गुजरात के सूरत शहर में जल भराव को लेकर हुए नुकसान पर सूरत शहर कांग्रेस कमेटी ने म्युनिसिपल कमिश्नर को सोपा ज्ञापन

आज शाम 4 बजे सुरत शहर कांग्रेस कमेटी के द्वारा माननीय महानगर पालिका के कमिश्नर श्री को आवेदन पत्र दिया जिसमे सूरत महानगरपालिका के भ्रष्ट शासकों और अधिकारियों द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के कारण पहले ही बारिश में सूरत शहर की मानव निर्मित खाड़ी में आई बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को जो कठिनाइयाँ और नुकसान झेलना पड़ा है, उसकी भरपाई की मांग को लेकर जन आंदोलन के रूप में प्रभावित क्षेत्र के लोगों को साथ लेकर सूरत महानगरपालिका के आयुक्त महोदय को आवेदन पत्र दिया इस अवसर पर सूरत शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री विपुल भाई उधना वाला श्री कल्पेश भाई बारोट श्री भूपेंद्र सोलंकी श्री काशिफ रिजवान उस्मानी श्री इकवाल फरामश्री हरीश भाई सूर्यवंशी श्री असद भाई कल्याणी श्री असलम भाई साइकिल वाला श्री मुकद्दर रंगोनि श्री महाराज जयेश भाई भट्ट श्री सूरत शहर कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष श्री संतोष भाई पाटिल महिला कांग्रेस प्रमुख रहीसा बहन शेख श्रीमती ममता दुबे श्रीमती म जी कोसबिया श्रीराज कुमार सिंह गुलाब यादव श्री अशोक कोठारी श्री आदित्य शुक्ला श्री विवेक राय श्री रोशन मिश्रा श्री शशि भाई दुबे के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता और
कांग्रेस के पूर्व नगर सेवक गण के साथ सभी वार्ड अध्यक्षगण, फ्रंटल के सभी कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल हुए सूरत महानगर पालिका के में गेट पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की जमकर नारेबाजी देखकर पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंची और सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान केंद्रित किया
टी यन न्यूज 24 आवाज जुर्मके खिलाफ सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी के साथ नरेंद्र प्रताप सिंह कि खास रिपोर्ट स्थानीय प्रेस नोट और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879855419

Follow us on →     
No Slide Found In Slider.

Updated Video
 
gc goyal rajan
  • Related Posts

    गुजरात प्रदेश सूरत शहर के पांडेसरा विस्तार में श्री राम कथा का आयोजन श्री प्रेमभूषण महाराज जी के कृपा पात्र श्री राजन महाराज जी के मुखविंद से तारीख 13 दिसम्बर से 21 दिसम्बर तक

    गुजरात प्रदेश के सूरत शहर में पांडेसरा विस्तार के राम भक्तों के लिए राम कथा का आयोजन होने जा रहा है आयोजक श्री भाई अखिलेश सिंह श्री भाई अजय सिंह…

    गुजरात प्रदेश सुरत शहर जिला कलेक्टर और गुजरात प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पांडेसरा से मांडवी और मांगरोल तहसील के गांवों में फैल रहे प्रदूषण को रोकने के लिए श्री दर्शन कुमार ये नायक महामंत्री गुजरात प्रदेश कांग्रेस ने की अपील

    9/11/2025 सूरत गुजरात प्रदेश सुरत जिला के अंतर्गत माडवी–मांगरोल तालुका के गाँवों (करंज, तडकेश्वर, लीमोद्रा, हरियाल आदि) में स्थित एल्यूमिनियम–रबर कंपनियों द्वारा पर्यावरणीय कानूनों का उल्लंघन कर प्रदूषण फैलाने के…

    Leave a Reply