*मेरठ परीक्षितगढ़/अज्ञात वाहन को बचाने के चक्कर में बोलेरो कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई 6 लोग गंभीर रूप से घायल दो की हालत गंभीर*
जनपद मेरठ/परीक्षितगढ़ किठौर मार्ग पर बढ़ला डेरी के समीप सामने से आ रहे अज्ञात वाहन को बचाने से बोलेरो कार अनियंत्रित हो कर खाई में पलटते हुए पेड़ से टकराने पर कार में सवार दो महिला सहित छ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की सहायता से घायलों को कार से बाहर निकालकर सीएचसी में भर्ती कराया जा चिकित्सकों ने गंभीर हालात होने पर सभी घायलों को मेरठ मेडिकल अस्पताल को रेफर कर दिया समाचार लिखे जाने तक हादसे की तहरीर नहीं दी कई है ग्राम गोविंदपुर निवासी कार चालक संजीव व उसकी पत्नी सीमा सोनू पुत्र जयपाल शिवम पुत्र बबलू गुड्डी व माछरा निवासी कपिल पुत्र राजेश बोलेरो कार में परीक्षितगढ़ के बाजार में सामान खरीद कर वापस अपने गांव को लौट रहे थे जैसे ही कार परीक्षितगढ़ किठौर मार्ग पर बढ़ला डेरी के पास पहुंची तो तभी सामने से आ रहे अज्ञात वाहन को बचाने के चक्कर में बोलेरो कार अनियंत्रित होने पर पेड़ से जा टकराई कार खेत में पलट गई तथा कार में सवार सभी लोगों की चीख पुकार मच गई चिक पुकार की आवाज सुनकर राहगीर कार की उस और दौड़े और पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से कार सवार सभी घायलों को सीएससी पर उपचार के लिए भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने पर सभी को मेरठ मेडिकल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया तथा घटनास्थल पर राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई समाचार लिखे जाने तक हादसे की तहरीर थाने में नहीं दी गई है।
*रिपोर्ट;-गुलजार अली*





Updated Video