**“वोट चोर — गद्दी छोड़” अभियान अंतर्गत हस्ताक्षर रैली कार्यक्रम**
सूरत शहर कांग्रेस समिति के अध्यक्ष श्री विपुलभाई उघनावाला तथा दक्षिण ज़ोन की प्रभारी कु. उषाबेन नायडू की विशेष उपस्थिति में निम्नलिखित कार्यक्रम आयोजित किया गया है —
**5 अक्टूबर, रविवार**
1. ग्रीन पार्क सो मोराबागल, सोहिल शेख — वॉर्ड नं. 09, अध्यक्ष की अगुवाई में — सुबह 11:30 से 12:30 तक
2. सुडा आवास, अंजन इंडस्ट्रीज़, गोटाण – शिबा मलिक तथा वॉर्ड नं. 01 अध्यक्ष कलपेश राणा की अगुवाई में — दोपहर 1:00 से 2:00 तक
3. भेड़वाड़, पांडेसरा – वॉर्ड नं. 28, अध्यक्ष सुनाल शेख की अगुवाई में — दोपहर 3:00 से 4:00 तक
4. लोक संपर्क कार्यालय उद्घाटन — वॉर्ड नं. 25, अध्यक्ष घनराज सपकाळ — शाम 5:00 बजे
5. मणिनगर, चेतन नगर, ठाकोर नगर, सो डिंडोली — वॉर्ड नं. 27, अध्यक्ष शैलेषभाई टंडेल की अगुवाई में — शाम 6:00 से 7:00 तक
6. सरथाणा, नाना वराछा — चंदुभाई सोजीत्रा एवं वॉर्ड नं. 03, अध्यक्ष डी. सी. वेकरिया की अगुवाई में — शाम 7:30 से 8:30 तक हस्ताक्षर रैली
**6 अक्टूबर, सोमवार**1. सूरत जिला न्यायालय, कोर्ट परिसर — एडवोकेट ज़मीर शेख, अजय गोंडल्या तथा वॉर्ड अध्यक्ष करण जादव की अगुवाई में — दोपहर 11:00 से 12:00 बजे
2. टेक्सटाइल मार्केट — अग्रणी चम्पालाल बोथरा- गणेश जैन की अगुवाई में — दोपहर 2:00 से 3:00 बजे
3. संगठन महामंत्री रोहित सावल्या की अगुवाई में, मिनी बाजार, वराछा — दोपहर 3:00 से 6:00 बजे
4. वॉर्ड नं. 5 — महाबली की अगुवाई में — शाम 7:00 से 8:00 बजे
5. होडी बंगला क्षेत्र — अरसद जरीवाला की अगुवाई में — रात 8:00 से 9:00 बजे, डोर टू डोर संपर्क एवं हस्ताक्षर रैली
श्री विपुल भाई उधना वाला ने कहा कि उपरोक्त कार्यक्रम में वॉर्ड प्रभारी, अग्रणी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रह कर कार्यकम को सफल बनाए
टी यन न्यूज 24 आवाज जुर्मके खिलाफ सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी के साथ राजेश देसाई कि खास रिपोर्ट स्थानीय प्रेस नोट और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879855419
Updated Video




Subscribe to my channel





