11//10/2025 गुजरात हेड
किसानों के हक और उनके अधिकार के लिए बोटाद में हुईं जनसभा इतिहास लिख रही है।**बोटाद मार्केटिंग यार्ड में रात के समय भी हजारों किसान आम आदमी पार्टी के नेता राजू करपड़ा के साथ धरने पर डटे हुए दिखाई दिए
जब तक सरकार लिखित में आश्वासन नहीं देती कि कपास की जबरन कटाई नहीं होगी और किसानों को कपास गोदाम या अन्य जगह भेजने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा, वैसे भी भाजपा के राज में जो भी किसान के हक में आवाज उठाता है, उसे जेल में डाल दिया जाता है।*
*बोटाद मार्केटिंग यार्ड में हजारों किसानों के साथ धरने पर बैठे आम आदमी पार्टी के नेता राजूभाई कर पड़ा को पुलिस ने रात को 3 बजे गिरफ्तार कर लिया। किसानों का कहना था कि उनकी गलती सिर्फ इतनी थी कि वे किसानों के हक की लड़ाई लड़ रहे थे, कपास की सही कीमत की मांग कर रहे थे। उन्होंने कौनसा अपराध किया था
गुजरात में जो भी किसानों के साथ खड़ा होगा, भाजपा उसकी आवाज दबा देगी। लेकिन याद रखो — सत्य को कभी जेल में बंद नहीं किया जा सकता। किसानों की यह लड़ाई अब रुकने वाली नहीं है।* तब तक यह धरना जारी रहेगा।*
- टी यन न्यूज 24 आवाज जुर्मके खिलाफ सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी के साथ राजेश देसाई कि खास रिपोर्ट स्थानीय प्रेस नोट और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879855419
Updated Video




Subscribe to my channel





