गुजरात प्रदेश सुरत जिला तहसील माड़वी के वरेठि गांव कि विभिन्न समस्याओं को लेकर सुरत जिला कलेक्टर श्री को गुजरात प्रदेश कांग्रेस महामंत्री श्री दर्शन कुमार ए नायक ने सौंपा ज्ञापन

**दि. 11/10/2025**

 

**प्रति,**

(1) आदरणीय जिला कलेक्टर महोदय,

पाँचवीं मंज़िल, जिला सेवा सदन,

अठवालाइन्स, सूरत।

 

(2) आदरणीय क्षेत्रीय अधिकारी महोदय,

गुजरात प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड,

प्लॉट नं. 11-12, जीआईडीसी,

पांडेशरा, सूरत।

 

 

**विषय:**

सूरत जिले के मांडवी तालुका के वरेठी गाँव में मूलभूत सुविधाओं के अभाव, गंदगी और *Credence Ecofiber Pvt. Ltd.* द्वारा केमिकल वेस्ट डंपिंग से उत्पन्न पर्यावरणीय और स्वास्थ्य समस्याओं के संबंध में तत्काल जांच कर समाधान करने तथा दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के संबंध में

उपरोक्त विषय के संदर्भ में निवेदन है कि वरेठी गाँव (तालुका मांडवी, जिला सूरत) लगभग 3000 की आबादी वाला एक छोटा गाँव है। गाँव के लोग मुख्यतः खेती और पशुपालन पर निर्भर हैं। वे शांत स्वभाव के नागरिक हैं तथा नियमित रूप से पंचायत करों का भुगतान करते हैं। किंतु पिछले कुछ वर्षों में गाँव की स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई है। स्थानीय नागरिकों और नेताओं द्वारा कई बार सरपंच एवं प्रशासन को शिकायतें देने के बावजूद कोई ठोस समाधान नहीं हुआ है। जिसके कारण ग्रामीणों का जीवन अत्यंत कष्टदायक हो गया है। गाँव की मुख्य समस्याएँ निम्नलिखित हैं –

### **मुख्य समस्याएँ:**

*1. पानी और नाले की समस्या:**

गाँव में गटर, पेयजल का कुआँ और पंचायत की पानी की टंकी (सम) एक ही स्थान पर बने हुए हैं, जिससे पानी प्रदूषित होने का खतरा है। नई बनी सम का उपयोग भी नहीं हो रहा है तथा पशुपालक समूह द्वारा दिया जाने वाला पानी नियमित नहीं दिया जाता। जो पाइपलाइन गाँव तक जाती है, वह 4-5 स्थानों पर टूटी हुई है, जिसकी तुरंत मरम्मत आवश्यक है। इन कारणों से गाँव में पीने के पानी की भारी कमी हो गई है।

 

**2. आंगनवाड़ी और स्वच्छता की समस्या:**

गाँव के मुख्य मार्ग पर स्थित आंगनवाड़ी की छत और दीवारें अत्यंत जर्जर अवस्था में हैं, जो किसी भी समय गिर सकती हैं। दूसरी आंगनवाड़ी कचरे के ढेर और खुले नाले के बीच स्थित है, जो बच्चों और महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए अत्यंत खतरनाक है।

 

**3. पर्यावरण प्रदूषण:**

गाँव के निकट मोलवण गाँव में स्थित *Credence Ecofiber Pvt. Ltd.* नामक निजी कंपनी द्वारा रासायनिक वेस्ट गाँव के प्रवेश द्वार के दोनों ओर फेंका जा रहा है। इसके कारण सड़कें गंदगी से भर गई हैं और ग्रामीणों को त्वचा, श्वसन एवं पाचन से जुड़ी बीमारियाँ हो रही हैं।

 

**4. पक्की सड़क का अभाव:**

पिछले 15 वर्षों से गाँव में पक्की सड़क का निर्माण नहीं हुआ है। वरेठी गाँव के हळपती और माह्यवंशी समाज के लोग जिस मार्ग का उपयोग करते हैं, वहाँ उक्त कंपनी द्वारा केमिकल वेस्ट डालने से सड़क पूरी तरह गंदी और संकरी हो गई है। अब वहाँ मुश्किल से 10 फुट का रास्ता बचा है। इससे खेती, पशुपालन और दैनिक उपयोग की वस्तुओं के परिवहन में भारी कठिनाइयाँ हो रही हैं, जिससे ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति बिगड़ रही है।

–ग्रामीणों एवं स्थानीय नेताओं द्वारा सरपंच और प्रशासन को कई बार शिकायतें दी गई हैं, किंतु अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। यहाँ तक कि सरकारी स्वागत कार्यक्रमों में भी इस विषय को उठाया गया था। इन शिकायतों की प्रतियाँ इस पत्र के साथ संलग्न हैं।

*अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि कृपया निम्नलिखित कदम तत्काल उठाए जाएँ:**

 

* गाँव में पक्की सड़क का शीघ्र निर्माण किया जाए तथा पानी और नाले की व्यवस्था में सुधार किया जाए ताकि ग्रामीणों को पर्याप्त स्वच्छ पानी उपलब्ध हो सके।

* जर्जर आंगनवाड़ी भवन का नवीनीकरण किया जाए और दूसरी आंगनवाड़ी के आस-पास की गंदगी और नालियों की सफाई कर स्वास्थ्यकर वातावरण बनाया जाए।

* *Credence Ecofiber Pvt. Ltd.* के विरुद्ध जांच कर केमिकल वेस्ट डंपिंग को तुरंत बंद कराया जाए।

साथ ही, जीपीसीबी द्वारा कंपनी के निरीक्षण रिपोर्ट और पर्यावरणीय मंजूरी (EC) की शर्तों की जांच कर *Environment Protection Act, 1986* के अंतर्गत उचित कार्रवाई की जाए।

* गाँव की स्वच्छता और वेस्ट मैनेजमेंट के लिए स्थानीय नागरिकों को मार्गदर्शन और सहायता प्रदान की जाए।

* इस विषय की जांच हेतु अधिकारियों की टीम भेजी जाए और स्थानीय नागरिकों एवं नेताओं की उपस्थिति में समाधान किया जाए।

–आपसे अपेक्षा है कि इस जनहित से जुड़े गंभीर विषय पर शीघ्र जांच कर आवश्यक कार्रवाई करेंगे।

टी यन न्यूज 24 आवाज जुर्मके खिलाफ सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी के साथ राजेश देसाई कि खास रिपोर्ट स्थानीय प्रेस नोट और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879855419

Follow us on →     
No Slide Found In Slider.

Updated Video
 
gc goyal rajan
  • Related Posts

    स्वर्गीय श्री लोखंडी पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी कि १५० वी जन्म जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने दोनों डिप्टी सीएम के साथ पहुंचे केवड़िया नर्मदा गुजरात

    १३/११/२०२५सूरत गुजरात उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ अपने दोनों डिप्टी सी एम श्री केशव प्रसाद मौर्य और श्री बृजेश पाठक जी के साथ 12 नवंबर को गुजरात…

    गुजरात प्रदेश सुरत शहर कांग्रेस कार्यालय को ५० साल से सेवा देने वाले निडर साहसी और निष्ठावान कार्यकर्ता श्री सम्मुख भाई मैसूरिया के निधन पर गुजरात प्रदेश कांग्रेस महामंत्री श्री दर्शन भाई ए नायक ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

    १३/११ /२०२५ सूरत गुजरात प्रदेश सुरत शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री श्री दर्शन कुमार ए नायक जी ने कहा कि आज, दिनांक 13 नवम्बर 2025 को, हृदय में गहरी वेदना…

    Leave a Reply