अर्जुन रौतेला बांदा। ग्राम पंचायत बरसड़ा ब्लॉक महुवा तहसील अतर्रा थाना खुराहंड में जेडीयू की सक्रिय सदस्य धनपतिया देवी के नेतृत्व में जनसंवाद कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं बुंदेलखंड प्रभारी शालिनी सिंह पटेल मुख्य अतिथि रहीं, विशिष्ट अतिथि पिंकी प्रजापति जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ बांदा व बाबूलाल चौधरी जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष जेडीयू बांदा रहे। संयोजक जगमोहन अनुरागी और मंच संचालन बिहारीलाल अनुरागी जिला महासचिव दिव्यांग प्रकोष्ठ ने किया। मुख्य वक्ता भारत कुशवाहा जिला उपाध्यक्ष दिव्यांग प्रकोष्ठ व हरीराज पटेल जिला सचिव युवा प्रकोष्ठ रहे। जनसंवाद में 200 से अधिक ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखीं। ग्रामीणों ने कहा कि विकास पूरा धड़ाम है, नाली नल जल सड़क नाला सेक्टर कुछ भी नहीं है, गांव की जनता त्रस्त है। नल लगे हैं पर पानी नहीं आता, नालियां जाम हैं, कई जगह नाली बनी ही नहीं, सफाई व्यवस्था ठप पड़ी है।

मुख्य अतिथि शालिनी सिंह पटेल ने कहा कि जेडीयू नीतीश कुमार जी की उस सोच पर चल रही है जिसमें विकास, न्याय और समान अवसर सर्वोपरि हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में सुशासन, शिक्षा, सड़क और महिला सशक्तिकरण के जो मॉडल नीतीश कुमार जी ने स्थापित किए वही बुंदेलखंड में भी लाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जनता दल (यू) सेवा और समाधान की राजनीति करता है, सिर्फ भाषण नहीं—ज़मीन पर उतरकर जनता के बीच काम करता है।

विशिष्ट अतिथि पिंकी प्रजापति ने कहा कि जेडीयू महिलाओं को सशक्त करने और हर वर्ग को बराबरी का हक दिलाने के लिए संघर्षरत है। बाबूलाल चौधरी ने कहा कि संगठन मजबूत होगा तो जनता की आवाज और बुलंद होगी। भारत कुशवाहा ने कहा कि दिव्यांगों की उपेक्षा अब नहीं चलेगी, जबकि हरीराज पटेल ने कहा कि युवाओं के लिए रोजगार और शिक्षा जेडीयू की प्राथमिकता है। कार्यक्रम के अंत में धनपतिया देवी ने कहा कि जेडीयू गांव-गांव जाकर जनता की सच्ची तस्वीर सरकार तक पहुंचाएगी।
अन्य खबरों एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें संवादाता अर्जुन रौतेला 8868868461
Updated Video




Subscribe to my channel





