लोकनायक जयप्रकाश नारायण जयंती पर जदयू कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि, कहा — समाजिक न्याय और सुशासन ही असली श्रद्धांजलि

अर्जुन रौतेला बांदा। ग्राम पंचायत डिंगवाही, ब्लॉक बड़ोखर में शनिवार को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर जदयू कार्यकर्ताओं ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम का आयोजन शिवकुमार, ब्लॉक अध्यक्ष (दिव्यांग प्रकोष्ठ) द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पिंकी प्रजापति, जिला अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) ने की। मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष एवं बुंदेलखंड प्रभारी शालिनी सिंह पटेल रहीं। विशिष्ट अतिथि बाबूलाल चौधरी, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष (जदयू) थे। मंच संचालन बिहारी लाल अनुरागी, जिला महासचिव (दिव्यांग प्रकोष्ठ) ने किया।

मुख्य अतिथि शालिनी सिंह पटेल ने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने राजनीति को जनसरोकारों और नैतिक मूल्यों से जोड़ा। जदयू की विचारधारा भी समाजिक न्याय, सुशासन और समान अवसर पर आधारित है — यही लोकनायक को सच्ची श्रद्धांजलि है।

अध्यक्षता कर रहीं पिंकी प्रजापति ने कहा कि महिलाओं को राजनीति में समान अधिकार और सम्मान दिलाना जदयू की प्रतिबद्धता है, जो लोकनायक के सपनों का हिस्सा था।

विशिष्ट अतिथि बाबूलाल चौधरी ने कहा कि नीतिश कुमार के नेतृत्व में जदयू समाजिक न्याय, विकास और पारदर्शिता की राजनीति कर रहा है, जो जयप्रकाश नारायण के आंदोलन की दिशा में ही कदम है।

सद्दाम हुसैन, जिला उपाध्यक्ष (युवा प्रकोष्ठ) ने कहा कि युवाओं को लोकनायक और जदयू की विचारधारा से जोड़ना ही सच्चा राष्ट्रनिर्माण है।

हजरत अली, जिला महासचिव (जदयू बांदा) ने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा और जनता की आवाज बनना जदयू की पहचान है।

हरीराज, जिला सचिव (युवा प्रकोष्ठ) ने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने जो “सच्ची राजनीति” सिखाई, जदयू उसी आदर्श को धरातल पर उतारने का काम कर रहा है। युवा पीढ़ी उनके सिद्धांतों पर चलकर ही राष्ट्र को नई दिशा दे सकती है।

आयोजक शिवकुमार, ब्लॉक अध्यक्ष (दिव्यांग प्रकोष्ठ) ने कहा कि दिव्यांग समाज भी सुशासन और समान अवसर की नीति पर चलकर लोकनायक के सपनों को साकार करने के लिए संकल्पित है।

कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों और जदयू कार्यकर्ताओं ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।

अन्य खबरों एवं TN NEWS24LIVE चैनल से जुड़ने हेतु संपर्क करें संवादाता अर्जुन रौतेला 8868868461

Follow us on →     
No Slide Found In Slider.

Updated Video
 
gc goyal rajan
  • अर्जुन रौतेला आगरा

    रंग लाती है हिना पत्थर से पिस जाने के बाद। सुर्ख रूह होता है इंसान ठोकरें खाने के बाद।। मेहंदी का रंग प्राप्त करने के लिए उसको पत्थर पर पिसा जाता है, तब लोग उसकी तरफ आकर्षित होते हैं, ठीक उसी तरह मनुष्य जो जितना "दर्द अथवा कठिन कर्म" करता है, लोग उसी की तरफ आकर्षित होते हैं।

    Related Posts

    स्वर्गीय श्री लोखंडी पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी कि १५० वी जन्म जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने दोनों डिप्टी सीएम के साथ पहुंचे केवड़िया नर्मदा गुजरात

    १३/११/२०२५सूरत गुजरात उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ अपने दोनों डिप्टी सी एम श्री केशव प्रसाद मौर्य और श्री बृजेश पाठक जी के साथ 12 नवंबर को गुजरात…

    गुजरात प्रदेश सुरत शहर कांग्रेस कार्यालय को ५० साल से सेवा देने वाले निडर साहसी और निष्ठावान कार्यकर्ता श्री सम्मुख भाई मैसूरिया के निधन पर गुजरात प्रदेश कांग्रेस महामंत्री श्री दर्शन भाई ए नायक ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

    १३/११ /२०२५ सूरत गुजरात प्रदेश सुरत शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री श्री दर्शन कुमार ए नायक जी ने कहा कि आज, दिनांक 13 नवम्बर 2025 को, हृदय में गहरी वेदना…

    Leave a Reply