अर्जुन रौतेला बांदा। ग्राम पंचायत डिंगवाही, ब्लॉक बड़ोखर में शनिवार को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर जदयू कार्यकर्ताओं ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम का आयोजन शिवकुमार, ब्लॉक अध्यक्ष (दिव्यांग प्रकोष्ठ) द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पिंकी प्रजापति, जिला अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) ने की। मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष एवं बुंदेलखंड प्रभारी शालिनी सिंह पटेल रहीं। विशिष्ट अतिथि बाबूलाल चौधरी, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष (जदयू) थे। मंच संचालन बिहारी लाल अनुरागी, जिला महासचिव (दिव्यांग प्रकोष्ठ) ने किया।
मुख्य अतिथि शालिनी सिंह पटेल ने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने राजनीति को जनसरोकारों और नैतिक मूल्यों से जोड़ा। जदयू की विचारधारा भी समाजिक न्याय, सुशासन और समान अवसर पर आधारित है — यही लोकनायक को सच्ची श्रद्धांजलि है।

अध्यक्षता कर रहीं पिंकी प्रजापति ने कहा कि महिलाओं को राजनीति में समान अधिकार और सम्मान दिलाना जदयू की प्रतिबद्धता है, जो लोकनायक के सपनों का हिस्सा था।
विशिष्ट अतिथि बाबूलाल चौधरी ने कहा कि नीतिश कुमार के नेतृत्व में जदयू समाजिक न्याय, विकास और पारदर्शिता की राजनीति कर रहा है, जो जयप्रकाश नारायण के आंदोलन की दिशा में ही कदम है।

सद्दाम हुसैन, जिला उपाध्यक्ष (युवा प्रकोष्ठ) ने कहा कि युवाओं को लोकनायक और जदयू की विचारधारा से जोड़ना ही सच्चा राष्ट्रनिर्माण है।
हजरत अली, जिला महासचिव (जदयू बांदा) ने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा और जनता की आवाज बनना जदयू की पहचान है।
हरीराज, जिला सचिव (युवा प्रकोष्ठ) ने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने जो “सच्ची राजनीति” सिखाई, जदयू उसी आदर्श को धरातल पर उतारने का काम कर रहा है। युवा पीढ़ी उनके सिद्धांतों पर चलकर ही राष्ट्र को नई दिशा दे सकती है।

आयोजक शिवकुमार, ब्लॉक अध्यक्ष (दिव्यांग प्रकोष्ठ) ने कहा कि दिव्यांग समाज भी सुशासन और समान अवसर की नीति पर चलकर लोकनायक के सपनों को साकार करने के लिए संकल्पित है।
कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों और जदयू कार्यकर्ताओं ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
अन्य खबरों एवं TN NEWS24LIVE चैनल से जुड़ने हेतु संपर्क करें संवादाता अर्जुन रौतेला 8868868461
Updated Video




Subscribe to my channel





