11/10/2025सुरत टी यन न्यूज 24 आवाज जुर्मके खिलाफ गुजरात हेड राजेंद्र तिवारी
गुजरात प्रदेश सुरत शहर में पांडेसरा पुलिस स्टेशन के हद में हरिओम नगर सोसाइटी पानी की टंकी पांडेसरा हाउसिंग बोर्ड के पास से नकली नोट छाप रहे 3 नव युवकों को गुप्त सूचना के आधार पर पांडेसरा पुलिस स्टेशन के आला अधिकारियों ने किया गिरफ्तार पकड़े गए नव युवकों ने बताया कि हमने यह नोट छापने की कला मोबाइल पर इंस्टाग्राम और यूट्यूब के जरिए सीखा देखने की बात यह है कि यह लोग ₹100 और ₹200 के ही नोट छपते थे जिससे मार्केट में चलाए जाने में कोई रिस्क ना हो पुलिस ने इनके पास से प्रिंटर/ पेपर/ स्केल / कटर तथा मोबाइल फोन मिलाकर₹40000 का मुद्दा माल जप्त किया नव युवकों से पांडेसरा पुलिस आगे की जानकारी हासिल कर रही है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तीनों नवयुवक राजस्थान के और एक ही जाती के हैं इस समय चल रहे त्योहारों को ध्यान में रख कर पुलिस प्रशासन सतर्क नजर आ रही है ओर लोगों के साथ सहकार से विस्तार में गुनाहित प्रवृत्तियां फलने फूलने से रोकने में भी कामयाब हो रही है
टी यन न्यूज 24 आवाज जुर्मके खिलाफ सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी के साथ राजेश देसाई कि खास रिपोर्ट स्थानीय प्रेस नोट और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879855419
Updated Video




Subscribe to my channel





